तरारी.
प्रखंड क्षेत्र के सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव के बधार में रविवार की रात विद्युत प्रवाहित तार की चपेट आने से 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक चंदा गांव के निवासी लाल बहादुर राम बताये जाते हैं. रविवार की देर शाम से परिवार के सदस्यों द्वारा खोजबीन करने के बावजूद मृतक के घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग चिंता में डूब गये. सोमवार की सुबह परिवार के सदस्यों द्वारा खोजबीन करने पर घर से 400 मीटर की दूरी पर बैगन के खेत में बिजली के तार से लपेटे हुए उनका शव पाया गया. अपने पति का शव देखकर पत्नी शांति देवी दहाड़ मार कर रोने लगीं. मृतक के तीन पुत्र और पांच पुत्रियां हैं. वे एक पुत्र और एक पुत्री की शादी करने के लिए लगे हुए थे. खेती-बाड़ी और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे. सूचना मिलते ही सिकरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए आरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. आरा सदर अस्पताल से जैसे ही शव उनके घर पहुंचा परिवार के लोगों में चीत्कार मच गया. इस दौरान मृतक के दरवाजे पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है