घर से निकले बुजुर्ग का शव तीसरे दिन बरामद
नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव के नलकूप विभाग के सरकारी क्वार्टर के समीप पानी भरे गड्ढे से शुक्रवार की दोपहर बरामद हुआ शव
आरा.
आरा में घर से निकले बुजुर्ग का शव तीसरे दिन बरामद हुआ है. उनका शव नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव स्थित नलकूप विभाग के सरकारी क्वार्टर के समीप पानी भरे गड्ढे से शुक्रवार की दोपहर बरामद किया गया है. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला वार्ड नंबर 6 निवासी स्व.राम सुंदर साह के 73 वर्षीय पुत्र लालू प्रसाद हैं एवं वह पेशे से मजदूर थे. इधर मृतक के बेटे जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह की वह घर से निकले थे. देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे, पर उनका कुछ पता नहीं चल पा था. इसी बीच शुक्रवार की दोपहर नवादा थाना पुलिस द्वारा मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से पहचान कर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी शिव मूरत देवी व दो पुत्र जितेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार एवं एक पुत्री बेबी देवी हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी शिव मूरत देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है