आरा.
कुल्हड़िया एवं कोईलवर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर बुधवार की सुबह गाड़ी संख्या (22352) पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर पूर्वी चंपारण निवासी एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिला के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के मंझार पंडुबी टोला वार्ड नंबर 11 निवासी योगेंद्र साहनी का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है. वह कर्नाटक के कनपट्टा स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर मृतक के रिश्ते में लग रहे चाचा पंकज कुमार ने बताया कि वे लोग कर्नाटक से पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर वापस अपने घर दानापुर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में कुल्हड़िया एवं कोईलवर स्टेशन के बीच का चलती ट्रेन में वह फ्रेश होने के लिए बाथरूम गया था. उसी दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उसके द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस एवं उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां सुनैना देवी व एक भाई सुभाष कुमार एवं एक बहन प्रेम कुमारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है