12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुए के अड्डे पर युवक को मारी गोली, रेफर

कोईलवर नगर पंचायत के सुरौंधा कॉलोनी में रेलवे भंवारी के समीप हुई घटना

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोईलवर के सुरौंधा कॉलोनी में रेलवे भंवारी के समीप आपसी विवाद में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक को गोली मार दी गयी. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. युवक को दो गोलियां पेट में मारी गयी हैं. घटना के बाद आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे आरा रेफर कर दिया गया. जख्मी की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर पठान टोली वार्ड नंबर चार निवासी माजिद खान के 49 वर्षीय पुत्र छोटू खान उर्फ जैनुल अफद्दीन के रूप में हुई है. जख्मी पिछले करीब 14 वर्षों से विदेश में रहकर काम करता था. घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर आरा के एक निजी नर्सिंग होम में जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को बाएं साइड पेट में दो गोली लगी है. गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया है और स्थिति काफी नाजुक है. तत्काल उसे दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जा रहा है. उसके बाद ऑपरेशन कर उसका बुलेट निकाला जायेगा. बुलेट से लीवर को क्षति पहुंचा है, जिससे मरीज की स्थिति गंभर बनी हुई है. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है.

जुए के विवाद में चली गोली : इधर घटना के बाबत स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोईलवर रेलवे स्टेशन से पश्चिम भंवारी के समीप जुआ चल रहा था, जिसमें गोली मारनेवाला और जिसे गोली लगी है दोनों शामिल थे. घटना के वक्त जुआ खेलते समय ही पैसे के आपसी लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी. कहासुनी के दौरान जुआ खेल रहे सुरौंधा कॉलोनी निवासी इब्राहिम मिस्त्री के बेटे शोले ने उसपर पिस्तौल तान दिया. इस घटना का बीचबचाव करते हुए अन्य लोगों ने उससे पिस्टल छीन मामले को शांत करा दिया. मामला शांत होने के कुछ देर बाद अन्य लोगों ने छीनी हुई. पिस्टल उसे वापस देकर उसे घर जाने को कहा. थोड़ी ही देर बाद वह वापस आया और छोटू से उलझते हुए उसे ताबड़तोड़ दो गोली मार दी. दोनों गोलियां उसके पेट में जा लगीं. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में उसे पीएचसी लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे आरा भेजा गया. इधर गोली मारनेवाले के संबंध में लोगों ने बताया कि गोली मारनेवाला युवक शोले आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इस संबंध में बात करते हुए थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्रा ने बताया कि आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटना के संबंध में हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें