जमीरा गांव में बदमाश ने कबाड़ी वाले को मारी गोली, जख्मी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में सुबह घटी घटना
आरा.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित बिचली गली में सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाश ने एक कबाड़ी वाले को गोली मार दी. जख्मी युवक को गोली बाएं साइड कंधे पर लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर 12 निवासी भुवनेश्वर यादव का 38 वर्षीय पुत्र सूबेदार यादव है. वह पेशे से कबाड़ी वाला है एवं कबाड़ी का सामान खरीद बिक्री करता है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. उधर घटना की सूचना मिलते है मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी हालत में एक व्यक्ति यहां आया है. उसे लेफ्ट साइड कंधे पर ज्वाइंट के पास गोली लगी है. गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है. ऑपरेशन कर उसका बुलेट निकाल दिया गया है और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. मरीज की स्थिति स्टेबल है पर उसे अभी ऑब्जर्वेशन में ही रखा जायेगा. इधर भुनेश्वर यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह घरेलू सामान खरीदने के लिए घर से दो सौ मीटर दूरी पर स्थित दुकान गया था. सामान खरीद कर वह वापस लौट रहा था. लौट के क्रम में बीच में बगीचा पड़ता है. वहीं पर उसे अचानक गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. दूसरी तरफ जख्मी सूबेदार यादव ने बताया कि गोली किसने चलायी मैं नहीं देख पाया और वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. साथ ही उसने अपने गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. हालांकि जख्मी युवक को गोली किसने और क्यों मारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है