21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर के धक्के से अधेड़ की मौत, हंगामा

कोईलवर-चांदी पथ पर धनडीहा बालिका उच्च विद्यालय के समीप हुई घटना

कोईलवर.

कोईलवर-चांदी पथ पर धनडीहा बालिका उच्च विद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने अधेड़ को कुचल दिया. इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड तीन निवासी हरिफन राम के 55 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गयी है. मृतक पिछले 20 वर्षों से धनडीहा में अपने ससुराल में रहते थे और फेरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे. इधर घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और कोईलवर-चांदी पथ को जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र, अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत कृष्ण कुमार फेरी लगाकर समोसे और नमकीन बेचते थे. घटना के समय भी वे फरहंगपुर बालू घाट से समोसा बेचकर लौट रहे थे. घर के समीप सड़क पर जैसे ही वे ऑटो से उतरे कोईलवर की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया. इस घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही घर में हाहाकार मच गया. पत्नी विमला देवी और पुत्री खुशबू घटनास्थल पर पहुंचीं और दहाड़ मारकर रोने लगीं. किसी तरह आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला. घटना के तीन घंटे बाद रात नौ बजे सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद साढ़े नौ बजे शव को सड़क पर से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें