एसएच पर दो बाइकों की आमने-सामने की हुई टक्कर में दो युवकों की गयी जान
पीरो थाना अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर कचनथ मोड के समीप हुई घटना
पीरो .
पीरो थाना अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर कचनथ मोड के समीप दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी. जबकि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये. मृतकों में पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी रमाशंकर सिंह का पुत्र मोनू सिंह (28 वर्ष) एवं बक्सर जिले के नावानगर निवासी श्रीकृष्ण सिंह का पुत्र उमेश कुमार सिंह उर्फ बिल्लू सिंह शामिल हैं. बताया जा रहा है कि उमेश कुमार सिंह बिक्रमगंज में आयोजित शिव चर्चा में शामिल होने के लिये गये थे. वहां से वे बाइक से पटना लौट रहे थे. वहीं, मोनू कुमार सिंह करथ जा रहे थे. तभी कचनथ मोड के पास मेन रोड पर उनकी बाइक बिक्रमगंज की ओर से आ रहे उमेश सिंह की बाइक से टकरा गयी. दोनों बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे, जिस कारण नियंत्रण नहीं रख पाये और आपस में टकरा गये. इस जबरदस्त टक्कर में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये और दोनों सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दोनों के शवों को पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों को मृत घोषित किये जाने के बाद उनके शवों के पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया. मोनू सिंह पानीपत में रहकर नौकरी करते थे. 10 दिन पहले अपने गांव चतुर्भुजी बरांव आये थे. मोनू के परिवार में पत्नी रिम्मी देवी एवं एक वर्ष का पुत्र आयांश है. इस घटना के बाद आयांश के सिर से पिता का साया उठ गया. वहीं, उमेश सिंह उर्फ बिल्लू सिंह पटना में रहकर व्यवसाय करते थे. उनके परिवार में पत्नी मिंटू देवी, पुत्र तरुण प्रताप सिंह व पुत्री सृष्टि कुमारी हैं. घटना की खबर से दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है.सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी जख्मी: पीरो.
रविवार की शाम घटित एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के दावथ निवासी अमन लाल और उनकी पत्नी गुड़िया कुमारी रविवार की शाम बाइक पर सवार होकर आरा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में ओवरटेक करने के दौरान एक चारपहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी पति पत्नी को पीरो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को आरा रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है