10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरो में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर हंसवाडी के समीप शनिवार की रात हुई घटना

पीरो.

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर हंसवाडी के समीप शनिवार की रात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर पीरो निवासी राजू कुमार नामक एक शिक्षक की मौत हो गयी है. पीरो निवासी मृत राजू कुमार स्व बैजनाथ साह के पुत्र थे और वर्तमान में मध्य विद्यालय कस्तर में नियुक्त थे. जानकारी के अनुसार शिक्षक राजू कुमार की पत्नी और बच्चे बिहिया स्थित अपने रिश्तेदारी में गये हुए थे. रविवार को राजू कुमार अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए बक्सर जानेवाले थे. बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे राजू कुमार पीरो स्थित अपने घर से बिहिया जाने के लिए अपनी बाइक लेकर निकले. इसी क्रम में रात्रि करीब 9 से 10 बजे के बीच हंसवाडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार से जा रहे एक वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में राजू कुमार गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गये. काफी देर बाद जब कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क पर जख्मी हालत में पड़ा देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें