सिन्हा और बिहिया थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबी महिला और बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद
बिहिया थाना के बेलवनिया एवं सिन्हा थाना के कल्याणपुर गांव की घटना
आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाढ़ के पानी में बुजुर्ग एवं महिला का शव दूसरे दिन बरामद किया गया है. इसमें पहली घटना सिन्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है. गुरुवार की शाम बाढ़ के पानी में डूबने से एक महिला की मौत गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका सिन्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सुखदेव यादव की 43 वर्षीया पत्नी शशि प्रभा देवी हैं. इधर मृतका की बेटी प्रीति देवी ने बताया कि बाढ़ आ जाने के कारण सभी लोगों का काम बंद हो गया है और मवेशी को खिलाने के लिए चारा नहीं था. जिसको लेकर उसकी मां शशि प्रभा देवी ने उससे कुछ पैसे की मांग की थी. गुरुवार की दोपहर वह उसे पैसा लेने के लिए गौसगंज आयी थीं. इसके बाद वह वापस पैसा लेकर गांव चली गयी. गांव में जाने के बाद जब वह बाढ़ के पानी में प्रवेश कर एक तरफ से दूसरी तरफ जा रही थीं. उसी दौरान सड़क की दूसरी और उनका साड़ी छूट गया. जिसके बाद वह दोबारा साड़ी को लेने के लिए बाढ़ के पानी में प्रवेश कर सड़क की दूसरी तरफ जा रही थीं, तभी नीचे गड्ढा होने के कारण वह उसी में डूब गयीं. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका को पांच पुत्री प्रियंका देवी, प्रीति देवी, पल्लवी देवी, रूमी कुमारी, अनामिका कुमारी एवं एक पुत्र पवन कुमार है.धान का खेत देखने गये बुजुर्ग की बाढ़ के पानी में डूबने से गयी जान :
दूसरी घटना क्षेत्र के बेलवनिया गांव स्थित टिकुलिया पुल के समीप की है, जहां बाढ़ के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी स्व.देवचरण साह का 69 वर्षीय पुत्र सुदेश्वर साह है एवं वह पेशे से मजदूर थे. इधर मृतक के बेटे प्रदुमन गौंड ने बताया कि गुरुवार की शाम वह धान का खेत घूमने के लिए निकले थे. उसी बीच वह बाढ़ के पानी में डूब गये. देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह एक स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि उनके पिता का शव गांव में स्थित टिकुलिया पुल के समीप बाढ़ के पानी में पड़ा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर स्थानीय थाना मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने मां-बाप के इकलौते संतान थे. उनके परिवार में पत्नी मानको देवी, पंच पुत्र उदय गौंड, अजय गौंड, विजय गौंड, जितेंद्र गौंड, प्रदुमन गुण व तीन पुत्री सुनीता, अनीता एवं रानी है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत्यु को परिवार के सभी सदस्यों रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है