अज्ञात वाहन ने बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी को मारी टक्कर, मौत
बिहिया थाना क्षेत्र के धौरी गांव के समीप बुधवार की शाम हुई घटना
आरा.
जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के धौरी गांव के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार स्वास्थयकर्मी को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी स्व.श्रीराम राम का 28 वर्षीय पुत्र शशि भूषण कुमार उर्फ सुमित है. वह स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी था एवं सारण (छपरा) के लहलादपुर में आशा मैनेजर (बीसीएम) के पद पर कार्यरत था. इधर मृतक के चचेरे भाई राजीव रंजन ने बताया कि दो दिन पहले उसके चचेरे भाई महेंद्र की पत्नी व उसकी भाभी सविता देवी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी, जिसको लेकर वह अपने घर पर आयी चचेरी बहन पूजा को बाइक से छोड़ने के लिए उसके घर टाउन थाना क्षेत्र के श्रीनगर आया था. उसे घर पर छोड़ने के बाद जब बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान धौरी गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ था. जब स्थानीय लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना के परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देखा उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है