अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौत

चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:56 PM

आरा-कोईलवर. आरा-चांदी मार्ग पर चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने बाजार करने जा रहे एक रिटायर्ड वृद्ध को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. हादसे में जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया जा रहा था, जहां उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी 92 वर्षीय जगदीश प्रसाद थे, जो वर्ष 2001 में न्यू जलपाई गुड़ी से आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) से वीआरएस लिये थे. इधर मृतक के नाती नितिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर जब वह सामान लेने के लिए चांदी चौक पर जा रहे थे, उसी दौरान चांदी गांव के समीप बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतक को तीन पुत्रियां फूला देवी, लाली देवी, सीमा देवी व दो पुत्र मनोज एवं रमण हैं. मृतक की पत्नी श्याम सुंदरी देवी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version