19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में महिला की गयी जान

छठव्रत करने के लिए बहन के घर जाने के दौरान सियाडीह लाइन होटल के समीप हुई घटना

चरपोखरी.

थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर सियाडीह लाइन होटल के समीप अज्ञात वाहन के चकमा देने से बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम करीब पांच बजे की बतायी जाती है. मृतका की पहचान रोहतास जिला अंतर्गत कछवा थाना के दनवार गांव निवासी पिंटू ठाकुर की 40 वर्षीया पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेखा देवी अपनी बहन चंपा देवी के घर चरपोखरी थाना के बड़हरा निवासी राम अयोध्या ठाकुर उर्फ मिथलेश ठाकुर के घर छठ व्रत करने के लिए अपने संबंधी के साथ जा बाइक से जा रही थी. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक सवार महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. जबकि बाइक चालक मामूली रूप से चोटिल हुआ. इधर घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी महिला को इलाज के लिए सीएचसी चरपोखरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया.

चार बच्चों के सिर से उजड़ा मां का साया : मृतक रेखा देवी के पुत्र रोहित ठाकुर (14) और तीन पुत्री नंदनी कुमारी (12) दुर्गावती कुमारी (9) सविता कुमारी (7) सविता कुमारी (7) है. अचानक मां के मौत के बाद चारों बच्चों के सर से मां का साया उजड़ गया.बच्चों सहित पति पिंटू ठाकुर का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है की रेखा देवी के द्वितीय पुत्री और बड़े पुत्र मुख बधिर है. इधर रेखा देवी के घर छठ व्रत को लेकर काफी चहल-पहल थे, लेकिन अचानक उनके मौत से मातमी सन्नटा पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें