अगिआंव . पवना थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पवना में सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पवना थाना क्षेत्र के रुदलपुर गांव निवासी अशोक यादव के 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशाल कुमार अपनी बहन गुड़िया देवी की विदाई के लिए आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए पवना बाजार पर बाइक से गया था. इसी बीच आरा-अरवल मुख्य मार्ग पवना में सामने से आ रही एक बस की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद घर में मातम का माहौल है. माता सीता देवी का रो- रोकर बुरा हाल है. घर में जवान बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत होने से माता-पिता सहित अन्य परिजन सदमे में हैं. घटना की सूचना मिलते ही पवना थाना द्वारा जांच की गयी. विशाल के बारे में बताया जाता है कि अपने छह भाई- बहनों में चौथे नंबर पर था. विशाल कुमार दो भाई और चार बहन हैं, जिसमे बड़ी बहन अनिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी, मृतक विशाल कुमार ,सविता कुमारी और गोलू कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है