करथ गांव में आहर में डूबने से बच्चे की मौत़, घर में मचा कोहराम

तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित आहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:17 PM

आरा.

तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित आहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत बालक तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव निवासी टेलु डोम का पांच वर्षीय पुत्र मोहित कुमार है एवं आंगनबाड़ी में पढ़ता था. इधर मृत बालक के चाचा महेंद्र डोम ने बताया कि गुरुवार की शाम वह गांव के बच्चों के साथ खेलने के लिए आहर के किनारे चला गया. जहां खेलने के दौरान वह आहर में गिर पड़ा और डूब गया. इसके बाद उसके साथ खेल रहे बच्चों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत बालक अपने तीन भाइयों में छोटा था. उसके परिवार में मां रीना देवी व दो भाई सूरज कुमार एवं शिवा कुमार है. घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत बालक की मां रीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शाहपुर.

करनामेपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की करंट लगने से मौत गुरुवार को हो गयी थी, जिसको लेकर शाहपुर-करनामेपुर पथ पर रमदतही मोड़ के समीप सोनवर्षा गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के आक्रोश के कारण सड़क पर झाड़ी डालकर जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही थी. ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा था. क्योंकि मृतक मिथिलेश कुमार यादव खेत में जाकर वापस आ रहा था. तभी वह नीचे लटके हुए बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इधर यातायात परिचालन बाधित होने की खबर सुनकर करनामेंपुर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार एवं बिजली विभाग के एसडीओ नवीन कुमार एवं शाहपुर के कनीय अभियंता नीतीश कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की. गुस्साये ग्रामीणों को मुआवजा देने का आश्वासन देने के बाद जाम को छुड़ाया गया. विदित हो कि सोनवर्षा गांव के रहने वाले मिथिलेश यादव की मौत गुरुवार के दिन खेत से वापस आने के क्रम में करेंट के कारण हो गयी थी. क्योंकि बिजली का तार बेहद नीचे लटक रहा था, जो उनके हाथ बिजली के तार में स्पर्श कर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version