सहार में आहर में गिरा बच्चा, खोजबीन जारी
प्रखंड क्षेत्र के इनुरूखी में खेलने के दौरान आहर में पांच वर्षीय बच्चा गिर गया. जहां ग्रामीणों के द्वारा आहर में शव की खोजबीन किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी.
सहार.
प्रखंड क्षेत्र के इनुरूखी में खेलने के दौरान आहर में पांच वर्षीय बच्चा गिर गया. जहां ग्रामीणों के द्वारा आहर में शव की खोजबीन किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी. जानकारी के अनुसार इनुरूखी निवासी सुनील पासवान के पांच वर्षीय पुत्र संजीत कुमार अपने दोस्तों के साथ लगभग तीन बजे शाम में घर के समीप आहर के पास खेल रहा था. उसी दौरान आहर में गिर गया लेकिन लगभग चार बजे खोजबीन के दौरान साथ में खेलने वाले बच्चों ने बताया कि संजीत आहर में गिर गया. जिसके बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आहर में खोज बीन अपने स्तर से किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगते देख ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद को घटना की जानकारी दिया. जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दिया गया. जहां घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद सहार थाना पुलिस पहुंची लेकिन काफी खोजबीन के बाद न्यूज संकलन तक शव बरामद नहीं हुआ. वहीं घटना पर गहरी दुख व्यक्त करते हुए जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद, भाजपा नेता घनश्याम राय ने प्रशासन से शव की खोजबीन करने में तेजी लाने तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की.अनियंत्रित होकर सवारी से भारी ऑटो पलटी, एक जख्मी : आरा.
गड़हनी थाना क्षेत्र के आजमनगर गांव के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित होकर सवारी से भरी ऑटो पलट गयी. हादसे में ऑटो पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि ऑटो चालक समेत सभी लोग बालबाल बच गये. इसके बाद परिजन द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी स्व हरेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है एवं वह पेशे से मजदूर है. इधर जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि शनिवार की सुबह ऑटो से गड़हनी थाना क्षेत्र के आजमनगर गांव किसी काम से गया था. शनिवार की दोपहर जब ऑटो से ही वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान आजमनगर गांव के समीप उसकी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि अन्य बालबाल बच गये. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है