15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा के जल स्तर में वृद्धि से गांवों तक पहुंचा पानी

शाहपुर और बड़हरा प्रखंड क्षेत्र की कई सड़कें पानी में डूबी, हजारों एकड़ की फसलें जलमग्न

शाहपुर/बड़हरा.

गंगा नदी के जल स्तर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही वृद्धि के कारण शाहपुर और बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के दियरांचल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गंगा का पानी कई गांवों में प्रवेश कर चुका है. वहीं खेतों में खड़ी फसलें को जलमग्न हो गयी हैं. हजारों एकड़ के खड़ी फसलों में बाढ़ का पानी के आने से फसलों का नष्ट हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है. किसानों की मानें, तो यदि बाढ़ के पानी का बढ़ने का रफ्तार यही रहा तो दो दिनों के भीतर शाहपुर प्रखंड की सभी पंचायतों में बाढ़ का पानी आ जायेगा और कई रास्ते बाढ़ के पानी से बंद हो जायेंगे. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क ही टूटने की आशंका जताई जा रही है.प्रखंड स्तरीय बाढ़ अनुसरण समिति की हुई बैठक : शाहपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने की. बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया बताया गया कि बाढ़ सहायता व अनुदान के लिए बनायी गयी सूची में बहुत सारे परिवारों का नाम कटा हुआ है, जिसे जोड़ने की कार्य जल्दबाजी में की जाये. क्योंकि पंचायत में बड़े पैमाने पर परिवारों के नाम सूची से गायब है. साथ ही यदि कोई भी बाढ़ प्रभावित परिवार बांध पर रहने के लिए आये तो व्यवस्था होनी चाहिए. वहींं सामुदायिक रसोई, पशुओं के लिए चारा व मेडिकल टीम की व्यवस्था भी करनी जरूरी है. बैठक में सीओ शमां परवीन व बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह द्वारा सदस्यों को बताया गया कि सभी तरह की तैयारी पूरी है. बाढ़ जैसे हालात जैसे हैं उत्पन्न होंगे आबादी को निष्क्रमण के लिए व्यवस्था की जायेगी. शरण स्थलों पर सामुदायिक रसोई एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में आरो रश्मि सागर, मुखिया मनोज ठाकुर, बीरबल सिंह, सुनील कुमार सिंह, भरत जी ओझा, मुखिया प्रतिनिधि अखिल सिंह, विष्णु राम, सुभाष कुमार प्रसाद, राजू ओझा, रिंकू तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें