21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी बस स्टैंड परिसर में काशी विश्वनाथ मंदिर का भक्त करेंगे दीदार

पंडाल के निर्माण में पूजा समितियों 
ने झोंकी ताकत

आरा.

पूरे जिले सहित आरा नगर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर पंडाल निर्माण में काफी तेजी आ चुकी है. नगर में सभी पूजा समितियों ने पंडाल को अच्छे से अच्छा बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए पूजा समितियों में होड़ लगी हुई है. पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्य दिन -रात पंडाल को अच्छा बनाने की व्यवस्था में लगे हुए हैं.

सरकारी बस स्टैंड परिसर में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे मां दुर्गा के भक्त : पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न तरह के प्रसिद्ध मंदिरों व महलों की आकृति पूजा पंडालों को दी जा रही है, ताकि पंडाल काफी आकर्षक बन सके. अधिक-से-अधिक लोग पंडाल का दर्शन कर सकें. इसे देखते हुए सरकारी बस स्टैंड परिसर में बनाये जा रहे पंडाल को काशी विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है तथा उसे आकर्षक ढंग से सजाने की योजना बनायी गयी है.

10 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है पंडाल का निर्माण : बैंक कॉलोनी मोड़ पर 10 कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल निर्माण में निपुण इन कारीगरों ने पंडाल को भव्य रूप देने के लिए उसका आधार तैयार करना शुरू कर दिया है. कलाकार दिन-रात काम में लगे हुए हैं, ताकि जल्द-से-जल्द पंडाल का निर्माण पूरा किया जा सके. कारीगरों तथा पूजा समितियों ने पंडाल को जिले में सबसे भव्य स्वरूप देने के लिए कमर कस लिया है तथा पूरी क्षमता से इस काम में लगे हुए हैं.

छह लाख की राशि से बनाया जा रहा पंडाल : पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पंडाल का निर्माण छह लाख रुपये से किया जा रहा है. इसे आकर्षक बनाने के लिए बिजली के कई तरह के बल्ब लगाये जायेंगे. वहीं अन्य तरह के सामान भी लगाये जायेंगे. वहीं मां दुर्गा भगवान श्री गणेश आदि की प्रतिमाएं भी काफी आकर्षक बनाने की तैयारी चल रही है. पूजा पंडाल व मां की प्रतिमाएं लोगों को काफी आकर्षित करेंगी.

इन चीजों की रहेगी विशेष व्यवस्था : प्रकाश की व्यवस्था, श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए फर्स्ट ऐड की व्यवस्था, पूरे नवरात्र प्रतिदिन भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था, लाइट एवं साउंड की व्यवस्था ,सीसीटीवी कैमरा से निगरानी समेत सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें