ढाई लाख रुपये लुटने के प्रयास में अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साले को मारी गोली

बैंक से पैसा लेकर जाते समय घटना सिकरहटा थाना के बनास नदी पुल के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:49 PM

आरा/ तरारी.

सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा एवं कुरमुरी गांव के बीच बुधवार को बनास नदी पुल के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को लूटने के प्रयास में संचालक के साले को गोली मार दी. गोली उसके दाहिने साइड पेट में लगी है, जो आरपार हो गयी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से विशेष प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन उसे इलाज के लिए पटना नहीं ले जाकर आरा के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव निवासी लाल मोहर उपाध्याय का 26 वर्षीय पुत्र बिट्टू उपाध्याय है एवं वह पंजाब में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वहीं, घटना के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए से फरार हो गये. दिनदहाड़े इस घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

इधर जख्मी युवक बिट्टू उपाध्याय ने बताया कि उसके जीजा संतोष ओझा सिकरहटा थाना क्षेत्र के खुटहां बाजार स्थित तिवारी कॉम्प्लेक्स में एसबीआइ का सीएसपी केंद्र चलाते हैं. बुधवार की दोपहर को अपने जीजा संतोष ओझा के साथ बाइक से पीरो बाजार स्थित एसबीआइ के मेन ब्रांच में नकद रुपये निकालने गया था. निकालने के बाद जब वह बाइक से वापस खुटहां बाजार लौट रहा था. लौटने के क्रम में वह बाइक चला रहा था. जबकि उसके जीजा बाइक पर पीछे बैठे हुए थे और उनके पास रहे बैग में बैंक से निकले ढाइ लाख नकद रुपये थे. तभी उसके बाइक के पीछे बिना नेम प्लेट के राइडर बाइक पर सवार तीन युवक उसका पीछा करने लगे. जैसे ही वह सिकरहटा एवं कुरमुरी गांव के बीच बनास नदी पुल के समीप पहुंचे, तभी बाइक सवार तीनों अपराधी उसे गोली मार दी. इसके बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक लेकर चार्ट में गिर पड़ा. जबकि उसके जीजा संतोष ओझा पैसे से भरा बैग लेकर थाना की ओर भाग निकले. इसके बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गये. बाद में उसे इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ आशीष कुमार ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पेट में लगी थी, जो आरपार पर हो गयी है. जख्मी युवक का डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है और अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version