पत्नी से बात करने पर साढ़ू को मारा चाकू, आरोपित गिरफ्तार

सिकरहटा थाना क्षेत्र के देव गांव में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 10:42 PM

तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के देव गांव में पत्नी से बात करने पर अपने साढ़ू को चाकू घोंपकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी का नाम परमेश्वर पासवान है. वह देव गांव निवासी स्व सूरज पासवान का पुत्र है. घटना के संबंध में जख्मी के भाई ने बताया कि हमलोग अपने घर पर काम कर रहे थे. इसी दरम्यान नगरी गांव के जगधारी पासवान के पुत्र जीतू पासवान अपने हाथ में चाकू लेकर आया और अपनी पत्नी से मजाक करने का आरोप लगाते हुए चाकू से वार शुरू कर दिया, जिसमे परमेश्वर पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सिकरहटा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि आरोपित नगरी गांव निवासी जीतू पासवान को सिकरहटा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version