25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की नहीं, अंबानी-अडानी जैसे अरबपतियों की है मोदी सरकार : राहुल

जगदीशपुर में सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में राहुल गांधी ने की सभा

आरा/जगदीशपुर. नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासियों की सरकार नहीं है. यह सरकार बड़े- बड़े अरबपतियों की है. अंबानी और अदानी की सरकार है. उक्त बातें जगदीशपुर में सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में ””””इंडिया”””” समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहीं. उन्होंने कहा कि एक गरीब जितना जीएसटी देता है, उतना ही जीएसटी इस देश का अरबपति भी देता है. नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों का कर्जा माफ कर देते हैं, लेकिन किसानों का कर्जा माफ इनसे नहीं होता है. चीन से ठेका लेनेवाले लोगों की गोद में मोदी बैठे हैं. उन्होंने इशारे-इशारे में नरेंद्र मोदी को ध्यान भटकाने वाला और अदानी- अंबानी को जेब काटने वाला, तो वहीं अमित शाह को डंडा वाला बताया. उन्होंने कहा कि जिसकी जेब कट रही है, वो इस देश का गरीब व्यक्ति है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना दिया है. करोड़ों हिंदुस्तानी गरीबी में फंसे हुए हैं. मोदी डर चुके हैं और तेजस्वी को जेल में डालने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ””””इंडिया”””” की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना समाप्त करेंगे. हर गरीबों के खाते में सहायता राशि दी जायेगी और यह सिलसिला हर महीने यूं ही फटाफट, फटाफट, फटाफट चलता रहेगा. राहुल गांधी को सुनने के लिए तपती गर्मी में भी इंतजार करते रहे लोग : जगदीशपुर की धरती पर पहली बार पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण सुनने के लिए तपती धूप और उमस भरी गर्मी में भी हाइ स्कूल के खेल मैदान में किनारे लगे पेड़ के नीचे छांव में बैठकर लोग इंतजार करते रहे. जैसे ही आकाश से हेलीकॉप्टर की आवाज आयी, तो लोगों का उत्साह बढ़ गया. वहीं सभा में रह -रहकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया मोमेंटों : राहुल गांधी के आरा आगमन पर चुनावी सभा में भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेसियों के द्वारा स्वागत किया गया. सभा के दौरान राहुल गांधी को जिलाध्यक्ष अशोक राम ने मोमेंटो व अंगवस्त्र के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में शिव कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, प्रेम प्रकास पांडेय उर्फ झुना पांडेय, श्रीधर तिवारी, राकेश त्रिपाठी, नागेंद्र मिश्र, सत्यप्रकाश राय, रज़ी अहमद उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें