दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

रोगी कल्याण समिति सदस्यो की बैठक का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:05 PM

जगदीशपुर.

दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति सदस्यों की बैठक की गयी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह एसडीएम संजीत कुमार ने की. एसडीएम ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जायेगा. अस्पताल के अंदर लगे अल्ट्रासाउंड मशीन जो तकनीशियन के अभाव में वर्षों से बंद पड़ा है, उसको शीघ्र चालू कराया जायेगा. एसडीएम ने इस दौरान अस्पताल के उपस्थिति पंजी के अलावा अन्य फाइलों की भी जांच की. एसडीएम ने कहा कि चिकित्सक अपना रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी अवश्य करें, ताकि मरीजों को किसी तरह का परेशानी न हो. सरकारी स्तर पर मिलनेवाली दवा की उपलब्धता अस्पताल के अंदर जरूर रहे. अस्पताल में जो भी मरीज या उनके परिवार के लोग आये उनके साथ अस्पताल प्रशासन अच्छा व्यवहार करे. जीविका दीदी की रसोई बेहतर ढंग से चले साथ ही साथ अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होता रहे, ताकि परिसर के अंदर गंदगी ना दिखे. बैठक के बाद एसडीएम ने सदस्यों के साथ ओपीडी, आपरेशन कक्ष, लैब, जीविका की रसोई सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया और अस्पताल के उपाधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इलाज कराने आये मरीजों को किसी तरह का परेशानी न हो क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में अस्पताल के उपाधीक्षक राघवेंद्र किशोर, अस्पताल प्रबंधक कृष्णा कुमार, अजय कुमार चौधरी, संजय यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version