20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी नियुक्त

उक्त लिखित परीक्षा 18 अगस्त (रविवार), 21 अगस्त (बुधवार), 25 अगस्त (रविवार) एवं 28 अगस्त (बुधवार) को प्रतिदिन एकल पाली में निर्धारित है.

आरा.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग (सामान /सशस्त्र) में विभिन्न जिलों/बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों एवं अन्य इकाइयों में “सिपाही ” पद पर नियुक्त हेतु 18 अगस्त एवं 21 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफिंग की गयी. उक्त लिखित परीक्षा 18 अगस्त (रविवार), 21 अगस्त (बुधवार), 25 अगस्त (रविवार) एवं 28 अगस्त (बुधवार) को प्रतिदिन एकल पाली में निर्धारित है.

भोजपुर में बनाये गये 18 परीक्षा केंद्र :

भोजपुर जिला अंतर्गत कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है तथा अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न है. परीक्षा केंद्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए दो परीक्षा केंद्रों को संबंध कर एक जोन मानते हुए जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र /हाॅल में कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र और कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पूर्णत: ले जाना वर्जित है.

परीक्षा केंद्रों पर होगी वीडियोग्राफी की व्यवस्था :

परीक्षा के सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रो पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जो समाहरणालय भवन स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06182 -248702 तथा फैक्स 06182 -233474 है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व प्रवेश की अनुमति सघन फ्रीस्किंग के पश्चात दी जायेगी. महिला अभ्यर्थियों के फ्रीस्किंग के लिए केंद्र अधीक्षक द्वारा अलग घेरा युक्त स्थल की व्यवस्था की गई है. परीक्षा हॉल/कक्षा में प्रवेश 10:00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 11:00 बजे पूर्वाह्न तक अभ्यर्थी को अपना स्थान ग्रहण कर लेने का निर्देश दिया गया है. इसके पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेेगी. परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दिए जाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहकर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करवाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें