जीरो माइल से तेतरिया तक अतिक्रमण हटा, नाला निर्माण के लिए खुदाई शुरू

वर्षों के इंतजार के बाद अतिक्रमणमुक्त हुई मुख्य सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:21 PM

आरा/उदवंतनगर.

वर्षों बाद मंगलवार को आरा-सासाराम मुख्य सड़क पर जीरो माइल से तेतरिया मोड़ तक अंचल प्रशासन की देखरेख में पथ निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ ही नाला निर्माण के लिए जेसीबी से मिट्टी खुदाई शुरू हुई. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों तथा यात्रियों ने राहत की सांस ली. नाला खुदाई कार्य में तीन जेसीबी को लगाया गया है. अतिक्रमण हटाने में सड़क की दोनों ओर के दुकानदारों व घरवालों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. जीरो माइल से तेतरिया मोड़ तक सड़क के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाने का कार्य सोमवार से ही शुरू है. पथ निर्माण विभाग के कर्मियों ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा, तो आनेवाले एक सप्ताह के भीतर सड़क व नाला निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा. जीरो माइल से केंद्रीय विद्यालय तक आरा-सासाराम मुख्य सड़क कई वर्षों से खराब पड़ी है. कभी कभार पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर बने गढ़्ढों में गिट्टी व मिट्टी भराई कर मरम्मत कार्य को इतिश्री कर दिया जाता है. सड़क की दोनों किनारे पर अनियोजित बसावट के कारण नाला व वासिंग सेंटर का पानी सड़क पर गिरता है, जिससे जल जमाव होता है और सड़क गढ्ढे में तब्दील हो जाती है और आवागमन को प्रभावित करता है. जाम लगता है व दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

सड़क की दोनों ओर बनेगा नाला :

अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि जीरो माइल से तेतरिया मोड तक अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है. मंगलवार से सड़क की दोनों तरफ नाली निर्माण के लिए मिट्टी कटाई का काम शुरू है. मिट्टी कटाई के बाद पक्का नाला निर्माण का कार्य शुरू होगा. सड़क की दोनों ओर सड़क से 15 फुट की दूरी में नाली का निर्माण किया जायेगा. नाली निर्माण के साथ ही पीसीसी सड़क निर्माण कार्य भी होना है.

दुकानदारों को हो रही है परेशानी

: सड़क के किनारे नाला निर्माण की खुदाई से दुकानदार परेशान हैं. एक ओर उन्हें इस बात की खुशी है कि वर्षों बाद उन्हें सड़क जाम से निजात मिल सकेगा और ग्राहकों का ठहराव हो सकेगा. फिलहाल नाला निर्माण पूर्ण होने तक व्यापार प्रभावित होगा. गढ्ढे के कारण लोगों का दुकान में जाना कठिन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version