जगदीशपुर.
बिजली की समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. शुक्रवार को जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र की चकवा पंचायत के कई गांवों में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. इस समस्या से परेशान आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर सड़क जाम कर दिये और बिजली कंपनी के खिलाफ खूब नारे लगाये. ग्रामीणों ने सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 को जगदीशपुर प्रखंड के बौलीपुर के पास जामकर यातायात अवरूद्ध कर दिया और बिजली कंपनी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. रोड जाम होते ही सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इस रास्ते से आने-जानेवाले यात्री काफी परेशान रहे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बिजली की समस्या बनी रहती है. तीन फ्यूज में से दो फ्यूज में लो वोल्टेज मिल रहा है, जिससे काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. ना ही ढंग से घर का जरूरी कार्य पूरा हो रहा है और ना ही खेतों में पटवन. 36 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जगदीशपुर सीओ और बिजली कंपनी के पदाधिकारी लोगों को समझा बूझाकर जाम हटाने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक जाम नहीं हटाने की बात पर अड़े रहे. बाद में जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर जाम को हटवाया. तब जाकर यातायात बहाल हुआ और जाम में फंसे यात्री अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है