अधिकारियों और डॉक्टरों के दाव-पेच में रातभर भटकता रहा कोरोना संदिग्ध युवक

प्रखंड क्षेत्र के अगिआंव पीएचसी कोरनटाइन सेंटर और नारायणपुर थाना की लापरवाही के कारण बाहर से आया एक युवक को जांच कराने और खुद को कोरनटाइन होने के लिए रातभर भटकना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2020 4:52 AM

अगिआंव : प्रखंड क्षेत्र के अगिआंव पीएचसी कोरनटाइन सेंटर और नारायणपुर थाना की लापरवाही के कारण बाहर से आया एक युवक को जांच कराने और खुद को कोरनटाइन होने के लिए रातभर भटकना पड़ा. सोसल मीडिया पर उस लड़के का वीडियो वायरल से प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़का अगिआंव प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी दिनेश राम के पुत्र किशोर कुमार है ,जो बिहार से बाहर मध्य प्रदेश के राशन जिला के अब्दुलपुर में काम करता है.

लॉकडाउन की समस्या से घर वापस आने में उसने दो जगह जांच भी कराया और जैसे ही छह मई की शाम में अगिआंव पहुंचा. ठीक उसी समय अगिआंव पीएचसी में पहुंचा जहां कर्मियों ने डॉक्टर नही होने का हवाला देकर कोरनटाइन सेंटर भेज दिया और कोरनटाइन सेंटर के कर्मियों ने नारायणपुर थाना में भेज दिया .

नारायणपुर थाना में जाने के बाद नारायणपुर थानाध्यक्ष ने जांच के लिये फिर पीएचसी में भेजा.इस तरह जांच के लिये और खुद को कोरनटाइन के लिये युवक रातभर अस्पताल कोरनटाइन सेंटर व थाना का चक्कर लगाता रहा. अंततः रात के दूसरे पहर के बाद नहर ऑफिस के बरामदे में आराम किया.

Next Article

Exit mobile version