दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा जख्मी

अप्रैल माह में ही मृत कमलेश राय के पुत्र की हुई थी हत्याघटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को किया जाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:04 PM

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के पेरहाप में जमीन विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों को चचेरा भतीजा प्रियांशु राय ने दोस्तों के साथ मिलकर गोली मार दी. गोली लगने से एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने आरा-अरवल मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घंटों बाद एएसपी परिचय कुमार के आने और दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. इसके बाद जख्मी भाई को प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे पेरहाप गांव निवासी गोविंदाचार्य के 50 वर्षीय पुत्र कमलेश राय अपने छोटे भाई 35 वर्षीय मनोरंजन राय के साथ आरा जाने के लिए लगभग आठ बजे मोटरसाइकिल से घर से निकले. तभी गांव में ही आरोपित चचेरा भतीजा ने पिस्टल से गोली मार दी, इसमें दो गोली लगने के कारण बड़े भाई कमलेश राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि छोटा भाई मनोरंजन राय जख्मी हो गया. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस घटना के लिए थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे के लेन-देन के कारण पुलिस प्रशासन के द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गयी, जिसके कारण यह घटना हुई. आक्रोशित परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी एवं दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर आरा-अरवल मुख्य मार्ग को पेरहाप में लगभग 10 बजे जाम कर दिया. सड़क जाम से हुई परेशानी : इस सड़क जाम के दौरान वाहन चालकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. लगभग 12 बजे एएसपी परिचय कुमार के पहुंचने और आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. संपत्ति के विवाद में अब तक दो लोगों की हत्या : बता दें कि कमलेश राय के पिता गोविंदाचार्य तीन भाई थे, जिसमें बड़े भाई ओमना चार्ज का कोई संतान नहीं था. उनके द्वारा अपनी संपत्ति को गोविंदाचार्य के पुत्रों के नाम लिख दिया गया था. वहीं, छोटे भाई श्रीमन नारायण राय को जमीन नहीं मिलने पर उनके नाती प्रियांशु राय एवं कमलेश राय के बीच विवाद चल रहा है. बीते अप्रैल महीने में आरोपित के द्वारा कमलेश राय एवं उनके इकलौते पुत्र आदित्य कुमार को गोली मारी गयी थी, जिसमें आदित्य कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इसके बाद से आरोपित श्रीमन नारायण फरार चल रहा है. इस मामले में पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपित के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी है. परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल : मृतक कमलेश राय पांच भाइयों में सबसे बड़े थे, जिनमें एक पुत्र एवं एक पुत्री थी. इसमें आरोपित के द्वारा पुत्र की गोली मारकर हत्या पूर्व में की गयी थी. मनोरंजन राय भाई में चौथे स्थान पर है. घटना के बाद पिता गोविंदाचार्य, माता सरोज देवी, पत्नी चंदा देवी, पुत्री आरती देवी, भाई विगुल राय, देवेंद्र राय,निरज राय का रो- रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध पुरुष और एक महिला को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर एसएफएल की टीम पहुंच कर स्थल से सैंपल संग्रह किया. साथ ही नाइन एमएम का दो खोखा बरामद किया. इसकी जानकारी एफएसएल टीम के विनय कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version