कोईलवर.
अंचल कार्यालय से अलग अपना प्राइवेट कार्यालय चलना राजस्व कर्मियों को भारी पड़ गया. बुधवार को डीएम राजकुमार ने खुद कोईलवर पहुंच राजस्व कर्मी के आवासीय कार्यालय और अंचल स्थित कार्यालय में छापेमारी कर दी. डीएम के इस तरह अप्रत्याशित रूप से छापेमारी से राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गया और वे अपना मोबाइल बंद कर आवास और कार्यालय छोड़ फरार हो गये. शिकायत पर पहुंचे थे डीएम : राजस्व कर्मियों की मनमानी और अंचल कार्यालय से बाहर प्राइवेट कार्यालय चलाने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी राजकुमार एसडीएम सदर, बीडीओ, सीओ, आरओ को साथ लेकर बुधवार को कोईलवर पहुंचे. सुबह के पौने 11 बजे प्रशासनिक दलबल के साथ अचानक डीएम कोईलवर पहुंचे और राजस्व कर्मियों के किराये के मकान पर छापेमारी कर दी. गाड़ी से उतरते ही उन्होंने गीधा और खनगांव पंचायत के प्रभार में रहे राजस्वकर्मी हरेंद्र सिंह को खोजना शुरू किया. वह कोईलवर पीएनबी के समीप ही किराये के मकान में रहते हैं और अधिकांश समय वहीं से अपना कामकाज निपटाते हैं. करीब 45 मिनट तक डीएम वहां कर्मचारी का इंतजार करने के बाद उसके किराये वाले आवास पर रखे कागजातों को जब्त करते हुए उसका कमरा सील कर दिया. मोबाइल बंद कर फरार हुआ कर्मी : छापेमारी के दौरान ही उन्होंने राजस्वकर्मी हरेंद्र सिंह को बुलवाया, लेकिन वह फोन बंद कर फरार हो गया. प्राइवेट कार्यालय को सील करने के बाद जिलाधिकारी लाव लश्कर के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे और सीधा राजस्व कर्मी हरेंद्र सिंह के हल्का कार्यालय में जा पहुंचे. वहां ताला बंद देख उसे खुलवाया और अंदर के कमरे में रखे एक एक फाइल को बारीकी से देखा. तकरीबन 10 मिनट तक जांच पड़ताल करने के बाद हरेंद्र सिंह के बक्से और उसके कार्यालय को भी सील करने का आदेश दिया. 24 घंटे में कोईलवर पुलिस को मिला खोजने का निर्देश : इधर हरेंद्र सिंह को खोजने में लगी कोईलवर पुलिस को उन्होंने उसे खोजकर 24 घंटे में जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित करने का आदेश दिया. इन छापेमारी के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोईलवर अंचल में कार्यरत कुल्हड़िया हल्का के राजस्वकर्मी के खिलाफ व्यापक शिकायत मिल रही थी. उसी संदर्भ में बुधवार को उनके प्राइवेट आवास सह कार्यालय एवं अंचल के हल्का कार्यालय में मेरे और एसडीएम द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान वे गायब पाये गये और उनका फोन भी बंद पाया गया है. इस दौरान उनके प्राइवेट और अंचल परिसर स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है. जैसे ही वे आयेंगे उनके सामने कार्यालय और वहां रखे बक्से को खोला जायेगा और उसकी विधिवत जांच की जायेगी. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी कर्मी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ वीरबहादुर पाठक,आरओ राजभूषण सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और दलबल मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है