17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदवंतनगर खेल मैदान को विकसित करें : डीएम

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से हड़कंप, डेढ़ घंटे तक चलता रहा निरीक्षण

उदवंतनगर.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने उदवंंतनगर प्रखंड कार्यालय सहित कुल डेढ़ दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया. डीएम के औचक निरीक्षण से प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य कार्यालयों में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल बन गया. जिलाधिकारी प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मिले. उपप्रमुख चिंता देवी ने सोनपुरा पंचायत में हाइ स्कूल के लिए जगह मुहैया कराने के बावजूद भवन निर्माण नहीं कराये जाने का मुद्दा उठाया.

वहीं, पंसस रामाशंकर राय ने भवनहीन कुंडवाटोला में स्कूल भवन बनाने तथा हरनाथ कुंडी गांव के प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित करने का मुद्दा उठाया. जिलाधिकारी ने सबसे पहले प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उसके बाद कस्तूरबा विद्यालय, बीआरसी कार्यालय, जीविका, टीचर ट्रेनिंग का कार्यालय, कृषि भवन एवं आरटीपीएस, मनरेगा कार्यालय कौशल विकास केंद्र, मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, आंगनबाड़ी केंद्र, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत उदवंंतनगर में जल नल, सोलर स्ट्रीट लाइट, डब्ल्यूपीओ, उदवंंतनगर तथा उदवंंतनगर पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने व जर्जर आवासों तथा कार्यालयों के संबंध में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराने व टूटे हुए आवासों के निर्माण लिए प्रस्ताव जिला को भेजे. प्रखंड मुख्यालय में खेल का मैदान बनाने को कहा. उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया और व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने डब्ल्यूपीयू, सोलर स्ट्रीट लाइट पीएमएययू, जीविका, आरटीपीएस, बीआरसी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया. अंत में डीएम ने पंचायत सरकार भवन स्थित पंचायत व बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया. सर्वे कर्मियों से उन्होंने सर्वे संबंधित लंबी पूछताछ किया. कर्मियों ने बताया कि हम लोग गांव गांव जाकर दावा प्रपत्र 2 व 3 ( 1) जमा करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिससे सर्वे ससमय पूर्ण हो सके. डीएम को कुछ और शिकायतें भी मिली। मौके पर प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें