जमानत पर बाहर आये अपराधियों की सूची करें तैयार : पुलिस अधीक्षक

कहा, जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर रखे निगरानी

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:01 PM

आरा.

पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं पुलिस सभा का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे. मैराथन चली गोष्ठी के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राज द्वारा जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति कि समीक्षा की गयी एवं कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा भी की गयी. क्राइम मीटिंग के दौरान विभिन्न कांडों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी तेज करने एवं लंबित मामलों त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध हथियार की बरामदगी, तस्करी व अपराधियों के पास से हथियार बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस गश्ती को प्रभावी करने, अलग से गश्ती रजिस्टर तैयार करने एवं नियमित गश्ती की जानकारी दर्ज करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही जिले में जमानत पर बाहर आए अपराधियों की सूची तैयार कर ई-डोजियर अपडेट करने को कहा. जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं उनसे संबंधित सूचना संकलन करने पर विशेष ध्यान देने को कहा. जिससे उनकी गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखे जा सके. लंबित कांडों में तेजी से निपटारा के लिए विवेचना की प्रक्रिया तेज करने और न्यायालय में समय पर आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने आगामी मुख्यमंत्री दौरे के देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने व संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं सुरक्षा बलों की तैनाती सुरक्षित करने पर जोर दिया. एसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन सभी बातों पर तत्परता स्वीकार किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version