Crime News: आरा में बदमाशों ने घर में घुसकर प्राइवेट शिक्षक को गोलीयों से भूना, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर की आगजनी

Crime News: आरा में एक प्राइवेट शिक्षक के घर में घुसकर बदमाशों ने गोलीयों से भून दिया. इसके घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है.

By Radheshyam Kushwaha | December 23, 2024 7:28 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में बदमाशों ने एक प्राइवेट शिक्षक के घर में घुस गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी. मृतक को काफी करीब से लगभग सोलह गोली मारी गई है. मृतक के शरीर पर दोनों जांघ, कमर, छाती, गर्दन, पीठ और बाएं गाल पर छेद हो गया है. शिक्षक का शव खून से लतपथ पाया गया है. यह घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मिस्टर राज, एसडीपीओ सदर-टू रंजीत कुमार कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर कमल जीत, कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार, सिन्हा एवं धोबहा थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली.

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, सोलह खोखा, आरोपी का एक मोबाइल एवं एक जैकेट बरामद किया है. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर ने मृतक के शरीर से पांच बुलेट भी बरामद किया है. हालांकि प्राइवेट शिक्षक की हत्या क्यों की गई, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी स्व.रामानुज सिंह का 32 वर्षीय पुत्र विजय शंकर सिंह है. वह पेशे से प्राइवेट शिक्षक था. घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था. इसके अलावा वह खेती भी किया करता था. घटना के बाद मृतक के परिजन के साथ स्थानीय लोगो का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीच सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

घटना के बाद मचा कोहराम

आक्रोशित लोगों द्वारा घंटों सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम के दौरान लोगों द्वारा टायर जलाकर आगजनी भी की गई. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह, कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर कमल जीत एवं कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार लोगों को समझा-बुझाकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों के द्वारा जाम हटाया गया. इधर मृतक के बड़े भाई अशोक सिंह ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद वह दलान में बैठा था. तभी तीन बाइक पर सवार सात लोग वहां पहुंचे और दलान में घुसकर उससे बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान ही उनके द्वारा उसे गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी गई. गोली चलने की आवाज सुनकर जब वह घर से बाहर निकलकर दालान में आए तो सभी लोग तीन बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar Crime News: आरा में साइड नहीं देने पर बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप चालक को मारी गोली

Exit mobile version