Bihar Crime: आरा में छात्र की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

Bihar Crime: आरा में एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | December 15, 2024 9:05 PM

Bihar Crime: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर स्थित बधार में छात्र की गला रेतकर हत्या कर शव को फेक जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मृत छात्र के पिता गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है. इधर मृत छात्र के पिता गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि दो माह पूर्व गांव के ही सोनू यादव नामक युवक से झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा उनके बेटे को देख लेने की धमकी दी गई थी और इस मामले का स्थानीय थाना में भी समझौता हो गया था.

आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

शुक्रवार की शाम उक्त आरोपियों द्वारा फोन कर उसे घर से पार्टी मनाने के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद शुक्रवार की शाम चार बजे वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा. दो माह पूर्व हुए विवाद को लेकर अपने बेटे अंकित कुमार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर उसका शव को फेंकने के मालमे में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव अख्तियारपुर निवासी सोनू यादव उर्फ श्रवण यादव, विश्वकर्मा यादव, त्रिलोकी यादव उर्फ नकली यादव, राजू यादव, कौशिक दुलारपुर गांव निवासी रीतिक उर्फ श्रीकांत यादव, अंकित कुमार, मुखिया यादव तथा रमेश यादव को नामजद लोगों को बनाया गया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें की शनिवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव स्थित बधार से गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव बख्तियारपुर निवासी गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ था. जिसके बाद सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी थी. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया था. हालांकि मृत छात्र की हत्या क्यों की गई. इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही उसकी हत्या का खुलासा हो पाएगा.

Also Read: Bihar Crime: नवादा में सोनू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने मारी थी गोली

Next Article

Exit mobile version