Arrah Crime: आंख मिचौली के विवाद में छात्र की गला रेतकर हत्या, इस मर्डर से भोजपुर पुलिस भी हैरान

Arrah Crime: भोजपुर में एक छात्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. इसके बाद शव को बड़का गांव के बाधार में फेंक दिया गया था.

By Radheshyam Kushwaha | December 14, 2024 9:34 PM

Arrah Crime News: भोजपुर जिले में घर से निकले छात्र की गला रेतकर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है. छात्र का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का गांव के बाधर से शनिवार की दोपहर बरामद किया गया है. मृतक के शरीर में गले का आगे का भाग आधा कटा हुआ पाया गया है. जिसके कारण परिजन द्वारा पूर्व में हुए झगड़े के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लड़कों पर धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेके जाने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है. जानकारी के अनुसार मृत छात्र गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव अख्तियारपुर निवासी गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है एवं आठवीं कक्षा का छात्र था.

कुछ युवकों पर हत्या करने का लगाया जा रहा है आरोप

मृत छात्र के पिता गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब चार बजे वह घर से निकला था और देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा. जब वह अपने ड्यूटी से घर वापस लौटे तो उन्होंने देर शाम करीब साढ़े सात व आठ बजे उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. जिसके बाद उन्होंने उसके सभी दोस्तों को फोन कर उसके बारे में उनसे जानकारी ली. लेकिन किसी भी दोस्तों से उन्हें संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद वह उसे खोजना निकले. लेकिन शुक्रवार की रात वह नहीं मिल पाया था. जिसके बाद वह वापस घर लौट आए थे. शनिवार की सुबह जब वह दोबारा खोजने निकले थे. इसी बीच एक मुसहर ने उन्हें बताया कि एक लड़के का शव बड़का गांव बधार में पड़ा है.

आंख मिचौली खेलने के दौरान हुआ था झगड़ा

सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की. जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वही दूसरी तरफ मृत छात्र के पिता गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि गांव में दो महीना पूर्व पड़ोसी के लड़के से आंख मिचौली खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर उनके द्वारा उसे देखने लेने की धमकी दी गई थी.

Also Read: DGP Vinay Kumar: बिहार के नए DGP विनय कुमार ने लिया चार्ज, बोले- अपराधियों की संपत्ति अब हम करेंगे जब्त

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हालांकि थाने में इसका सुलाह भी हो गया था. उसी विवाद के कारण गांव के ही सोनू यादव एवं चार अन्य लड़को पर अपने बेटे की धारदार हथियार से गला रेत उसकी हत्या कर उसको शव को फेक जाने की आशंका जताई है. मृत छात्र की हत्या किसने और क्यों की. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई में बड़ा था. उसके परिवार में मां सोनी देवी एवं एक भाई आदित्य है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मेरी छात्र की मां सोनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version