22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से पैसे लेकर घर जा रही महिला से छिनतई

49 हजार रुपये से भरा थैला छीन कर भागे अपराधी

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोईलवर के अतिव्यस्ततम चौक पर बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला से 49 हजार रुपये से भरा थैला छीना और फरार हो गये. घटना सोमवार दोपहर सवा तीन बजे की है. पीड़ित महिला नगर के वार्ड 10 निवासी स्व सुरेंद्र चौधरी की पत्नी मधु देवी है. पीड़िता मधु देवी ने बताया कि दोपहर को वह बैंक गयी थी. बैंक से पैसे लेकर सवा तीन बजे के आसपास घर लौट रही थी. इसी बीच जैसे ही वह कपिलदेव चौक से आगे बढ़ी तो अंडरपास के पहले पीछे से दो उचक्के एक बाइक पर सवार होकर आये और पैसे का थैला हाथ से छीनकर कोईलवर चौक की ओर फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने जब शोरगुल मचाते हुए पीछा किया तो अंडरपास के नीचे खड़े ऑटोवालों ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उन्हें चकमा देते हुए दूसरे लेन से तेज रफ्तार में निकल गया. घटना की सूचना पर पहुंची कोईलवर पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये. इधर थकहार कर महिला ने कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसे लेकर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने बताया कि बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही महिला से 49 हजार रुपये की छिनतई का मामला घटित हुआ है. पुलिस ने आसपास की दुकानों और बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच पड़ताल की है. उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगायी गयी है.जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें