24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रील्स बनाने के चक्कर में गंगा में समा गयीं चार जिंदगियां

शिवपुर गंगा नदी घाट पर डूबे चार युवकों की खोज में पूरे दिन जुटी रही एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखारों की टीम

बिहिया. बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव निवासी चार युवक रविवार की सुबह गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबकर लापता हो गये. यह घटना उतर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत लालगंज ओपी क्षेत्र के शिवपुर घाट पर हुई है. डूबनेवालों में बारा खरौनी गांव निवासी रामाशंकर यादव का 21 वर्षीय पुत्र दीपू यादव, विदेशी यादव का 19 वर्षीय पुत्र सोनू यादव, लालबाबू शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र निशु शर्मा और जवाहीर गोंड का 18 वर्षीय पुत्र रामजी गोंड शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार गंगा नदी के शिवपुर घाट पर गंगा दशहरा को लेकर नहाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. इसी दौरान बारा खरौनी गांव निवासी उक्त चारों युवक भी घाट पर पहुंचे हुए थे. पुलिस के अनुसार उक्त चारों युवक नहाने के लिए बनाये गये घाट से लगभग दो सौ मीटर दूर गंगा नदी में नहा रहे थे तथा इसी दौरान रील्स भी बना रहे थे. बताया जाता है कि रील्स बनाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में अन्य तीनों युवकों समेत चारों ही पानी के अंदर समा गये और लापता हो गये. घटना को देखकर घाट पर हंगामा मच गया और लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.

एसडीआरएफ व गोताखोरों की घंटों मशक्कत के बाद भी नहीं मिला सुराग :

युवकों के पानी में समा जाने के बाद स्थानीय तैराकों द्वारा युवकों को खोजने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं मिले. बाद में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम पानी में युवकों की हरसंभव खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी पूरे दिन कड़ी धूप व तेज हवा के दौरान भी मौके पर जुटे रहे और तलाशी अभियान की मॉनीटरिंग करते रहे.

परिवार का इकलौता चिराग था निशु शर्मा :

रविवार को हुए हादसे में पानी में समाकर लापता हुआ युवक अपने परिवार का इकलौता चिराग था. जानकारी के अनुसार निशु शर्मा भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के घेंघटा गांव निवासी लालबाबू शर्मा का इकलौता पुत्र था. पिता की मृत्यु के बाद वह अपने ननिहाल में मां के साथ बचपन से ही अपने मामा संजय शर्मा व सोनू शर्मा के यहां रहता था. निशु शर्मा के पानी में डूबने की खबर सुनकर उसकी मां दहाड़े मार कर रो रही है. वहीं हादसे का शिकार हुए दीपू यादव अपने दो भाई व दो बन में चौथे नंबर पर था तथा वह बीए पार्ट वन का छात्र था. डूबने वालों में शामिल सोनू यादव अपने दो भाईयों में सबसे बड़ा था और इंटर कक्षा में पढ़ रहा था. वहीं पानी में डूबकर लापता हुए रामजी गोड़ बीए पार्ट वन का छात्र था तथा अपने तीन भाईयों व तीन बहनों में तीसरे नंबर पर है. हादसे के बाद से बारा खरौनी गांव का माहौल गमगीन हो गया है तथा पानी में लापता हुए युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

गंगा नदी में नहाने के लिए उमड़ी थी भारी भीड़, पर नहीं थी कोई सुरक्षा व्यवस्था : शिवपुर गंगा नदी घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर नहाने को लेकर महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर सुरक्षा को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. इस दौरान न तो श्रद्धालुओं के लिए कोई गाइड लाइन था और न हीं मौके पर एसडीआरएफ की तैनाती की गयी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे भीड़-भाड़ वाले मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त रहती या एसडीआरएफ की तैनाती रहती तो हादसा नहीं होता तथा उक्त चारों युवकों की जान सलामत रहती. शाम होने के बाद बंद किया गया युवकों को खोजने का कार्य : शिवपुर घाट पर रविवार की सुबह गंगा नदी में लापता हुए युवकों का देर शाम तक सुराग नहीं मिलने पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने कार्य बंद कर दिया. टीम से जुड़े सदस्यों ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह फिर से खोजबीन का कार्य शुरू किया जायेगा. वहीं यूपी छोर से लगे गंगा नदी तट पर भी यूपी पुलिस युवकों की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन फिर भी नदी में कोई सफलता नहीं मिली और वहां की भी पुलिस ने शाम होते ही खोजबीन का कार्य बंद कर दिया. शिवपुर घाट पर नदी में डूबे युवकों के परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन रहा, जहां जुटे ग्रामीण और अधिकारी परिजनों को सांत्वना देते हुए नजर आये. बारा खरौनी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चारों युवक आपस में गहरे दोस्त थे. चारों ही दोस्त रविवार को गंगा दशहरा के मौके पर एक साथ शिवपुर घाट के लिए रवाना हुए थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो मनहूस खबर मिली कि वे नदी में लापता हो गये हैं. परिजनों के चीत्कार और करुण रूदन देखकर लोगों की आखें भी छलछला जा रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें