शाहाबाद हीरोज की टीम ने पिरौटा की टीम को 4-0 से किया पराजित

जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:55 PM

आरा.

राधा शरण सिंह मेमोरियल फुटबॉल कप जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2024/ 25 महेंद्र नारायण फुटबॉल क्लब पिरौटा क्या के द्वारा आयोजित जिला लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच शाहाबाद हीरोज बनाम महेंद्र नारायण फुटबॉल क्लब पिरौटा के बीच खेला गया. खेल के शुरुआती क्षण में शाहाबाद हीरोज के खिलाड़ी जर्सी नंबर 16 उत्तम कुमार ने अपनी टीम के लिए पांचवें मिनट में प्रथम गोल किया. इस तरह शाहाबाद हीरोज की टीम मैच में 1 गोल से आगे हो गयी. पिरौटा टीम के खिलाड़ी अभी एक गोल से उभर पाते कि हीरोज टीम के खिलाड़ी उत्तम कुमार ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल 12 मिनट में कर दिया इस तरह शाहाबाद हीरोज की टीम मैच में दो गोल से आगे हो गयी. शाहाबाद हीरोज की टीम मैच में अपना पकड़ बनाये हुए थी. 25 मिनट में शाहाबाद हीरोज टीम के खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल कर दिया. इस तरह शाहाबाद हीरोज की टीम मध्यांतर तक तीन गोल से मैच में बढ़त बनाए हुए थी. मध्यांतर के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के पर जवाबी हमला करते रहे और मैच के अंतिम चरण में हिरोज टीम के खिलाड़ी अमन कुमार ने गोल किया. इस तरह शाहाबाद हीरोज की टीम ने पिरौटा को 4/0 से पराजित किया. इस मैच के निर्णायक के रूप में धनजी कुमार सुजीत कुमार सिंह राहुल कुमार सिंह और डॉक्टर रंजन सिंह थे. इस उद्घाटन मैच की अध्यक्षता जिला फुटबॉल संग भोजपुर के अध्यक्ष श्री राम मूर्ति प्रसाद ने कि उद्घाटन करता के रूप में बीडी सिंह, मौर्य होटल के सीएमडी सह अध्यक्ष मां काली बखोरापुर थे और मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील सिंह गोपाल संस्थापक जय मां काली बखोरापुर थे. संचालन जिला फुटबाल संघ भोजपुर के सचिव से रविंद्र कुमार ने किया संघ के सचिव रविंद्र कुमार ने बताया कि कल का प्रथम मैच आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ बनाम नवज्योति क्लब पकड़ी के बीच खेला जायेगा. सोमवार को दूसरा मैच आदर्श क्लब बिहिया बनाम एथलेटिको क्लब आरा के बीच खेला जायेगा. इस अवसर पर उपस्थित लोगों में इस लीग के संयोजक वीर बहादुर यादव संरक्षक अशोक मानव, डॉ रंजन कुमार सिंह कार्यालय सचिव जिला फुटबाल संघ भोजपुर पुष्पेंद्र सिंह उपाध्यक्ष जिला फुटबाल संघ भोजपुर लाल बहादुर लाल, पर्यवेक्षक शशि सिंह पर्यवेक्षक अजय सिंह, सुधीर कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अतहर करीम शमशाद डॉ लक्ष्मण तिवारी, अलख सिंह रवि शंकर, राजेंद्र प्रसाद, मुकेश सिंह, गजाधर सिंह, विनय कुमार सिंह,अखिलेश सिंह, धर्मेश उपाध्याय और डॉक्टर रोहित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version