कभी कड़ाके की धूप, तो कभी बारिश से लोग पड़ रहे बीमार
सर्दी, खांसी और बुखार के साथ पेट की समस्या से लोग पीड़ित
आरा.
जिले में बरसात के मौसम में कभी कड़ाके की धूप हो रही है, तो कभी बारिश हो रही है. ऐसे मौसम के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. खांसी, सर्दी और बुखार के साथ-साथ पेट की समस्या से ज्यादा लोग पीड़ित है. इससे जिले के सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या आमदिनों के मुताबिक ज्यादा बढ़ गयी है. शनिवार की रात झमाझम बारिश हुई, तो रविवार को कड़ाके की धूप से लोग परेशान हुए. सदर अस्पताल में बढ़ गये हैं 10% से अधिक मरीज : इस मौसम के कारण सर्दी बुखार से पीड़ित लोग लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस कारण अस्पताल में लगभग 10% मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन ओपीडी में 500 से अधिक मरीज पहुंचते थे. वहीं, विगत कुछ दिनों में 600 से अधिक मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. इसके अलावे निजी अस्पतालों एवं क्लिनिकों में भी सर्दी जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं. डेंगू के मच्छर के पैदा होने की बढ़ गयी है संभावना : बरसात के कारण जगह-जगह पानी जमा हो जाने एवं इसकी निकासी नहीं होने से डेंगू के मच्छरों के बढ़ जाने की संभावना है. इसके बावजूद इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. डेंगू के मच्छर बढ़ने से मलेरिया के मरीज बढ़ाने की संभावना रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है