25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपवास रख पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने की पूजा

हरतालिका तीज व्रत पर जिले में सुहागन महिलाओं ने की भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा, अखंड सुहाग का मांगा वरदान

आरा.

हरितालिका तीज को लेकर जिले में सुहागिनों ने घरों व मंदिरों में श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा- पाठ की. इसे लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल बना रहा. वहीं मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ लगी रही. भगवान शंकर व माता पार्वती की आराधना कर पति की लंबी उम्र मांगने के पर्व तीज को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह नजर आ रहा था.कई श्रद्धालु महिलाओं ने अपने घर व मंदिर में सुहाग की कामना को लेकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा मंत्र के साथ की. मान्यता है कि इस व्रत को करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और पति का सौभाग्य बढ़ता है. अविवाहित कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी मिलने के लक्ष्य को लेकर यह व्रत करती हैं. सुबह से ही शुरू हो गयी पूजा -पाठ की तैयारी : हरितालिका तीज को लेकर सुहागिनों ने सुबह से ही पूजा- पाठ की तैयारी शुरू कर दी थी .इस दौरान पूरे घर की सफाई की गयी. लगभग चार बजे से सुहागिनों ने अपने घर में पूजा -पाठ की व भगवान से सुहाग की लंबी आयु का वरदान मांगा. इसके बाद पूजा की थाली को सजाकर सुहागिन मंदिरों के लिए निकल पड़ी. झुंड के झुंड सुहागिन सड़कों पर दिखाई दे रही थी. मंदिरों में देर शाम तक लगी रही भीड़ : पूजा को लेकर देर शाम तक मंदिरों में काफी भीड़ लगी रही.सुहागिन महिलाएं नए-नए आकर्षक परिधानों में सज धजकर पूजा सामानों से भरी पूजा की थाल को लेकर मंदिरों में पहुंची. इस दौरान महिलाओं में श्रद्धा व विश्वास की अविरल धारा बह रही थी.उनकी भक्ति को देखकर लग रहा था, मानो साक्षात धर्म का अवतरण हो रहा हो. मांग में गहरे सिंदूर लगाए महिलाएं भारतीय परंपरा में पूरी तरह रंगी हुई दिखाई दे रही थी. सुहागिनों ने मंदिरों में पूजा- पाठ के दौरान देवी मां को लाल चूड़ियां, लाल चुनरी, कुमकुम चढ़ाया. वही कई सुहागिनों ने दूसरी महिला को सुहाग का सामान दान किया.वहीं शिवलिंग के सामने दीपक जलाकर ऊँ सांब सदा शिवाय नम: मंत्र का जाप 108 बार किया गया ताकि वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो सके. वही आचार्य एवं पुजारी के द्वारा भी वैदिक मंत्रों के साथ महिलाओं को पूजा अर्चना कराया गया. नगर के इन मंदिरों में लगी रही सुहागिनों की भीड़ : नगर के पकड़ी चौक शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर ,पातालेश्वर मंदिर, अवधपुरी -उमानगर शिव मंदिर, रामगढ़िया शिव मंदिर, भलुहीपुर शिव मंदिर, अनाईठ शिव मंदिर, शिवगंज शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में सुहागिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.वहीं, तरारी और जगदीशपुर नगर सहित प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में निर्जला व्रत हरितालिका तीज मनाया गया. तीज का यह व्रत महिलाओं ने बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया. मंदिरों में व्रती महिलाओं की भीड़ लगी रही. हरितालिका तीज व्रत कर महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना की. व्रतधारी महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर और पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा. गौरतलब हो कि हरितालिका तीज का व्रत, सुहागन महिलाएं पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर निर्जला व्रत करती हैं. यह व्रत वर्ष में एक बार आने वाला कठिन व्रत है. व्रत सभी सौभाग्यवती स्त्रियां निर्जला, निराहार रहकर करती हैं. यह सबसे लंबी अवधि का व्रत माना गया है, जो सूर्योदय से शुरू होकर दूसरे दिन सूर्योदय तक उपासक निराहार निर्जला रहकर व्रत किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें