14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली मारने के दौरान सोन में डूबने से युवक की मौत

कोईलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित नये सिक्सलेन पुल के नीचे हुआ हादसा

कोईलवर. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित नये सिक्सलेन पुल के नीचे सोन नदी में मछली मार रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक नगर पंचायत के सुरौधा कॉलोनी वार्ड 12 निवासी महेश मिस्त्री का 20 वर्षीय पुत्र मुरारी था. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की खोजबीन शुरू की. चार घंटे के प्रयास के बाद उसका शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर किनारे पर मिला. घटना रविवार की सुबह 09 बजे के करीब की है जब वह सोन नदी में मछली मारने गया था. प्रत्यक्षदर्शियों और साथ में मछली मार रहे अन्य लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे के करीब हम सभी मछली मार रहे थे. इसी बीच मुरारी भी वहां आया और मछली मारने लगा. कुछ मछलियां पकड़ने के बाद वह और मछली की फिराक में नये पुल से उतर पानी में उतरा. डुबकी मारने के काफी देर बाद भी जब वह नहीं निकला, तो हमलोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद हमलोग वहां पहुंचे और खोजबीन की, तो डुबकी लगाये जगह पर वह नहीं मिला. इसके बाद हमलोगों ने हो हल्ला मचाया. हो हल्ला सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की सहायता से खोजबीन शुरू की गयी. इसी बीच इसकी सूचना डायल 112 को भी दी गयी. डायल 112 की टीम ने कोईलवर थाना और एसडीआरएफ को भी घटना की सूचना दी. चार घंटे बाद मिला शव : सुबह के साढ़े आठ के करीब हुई इस घटना के बाद स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. नये पुल से उतर दिशा में खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. चार घंटे तक लगातार खोजबीन करने के दौरान गोताखोर नदी के बहाव वाले दिशा में आगे बढ़े तो 500 मीटर दूर उथले पानी में मुरारी का शव उतराता दिखा, जिसके बाद शव को पानी से निकाला गया. शव मिलते ही मच गयी चीख पुकार : शव मिलते ही घाट पर चीख पुकार मच गयी. जैसे ही नदी से शव निकाला गया परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. मृतक की मां रो रोकर उसे अपने बुढ़ापे की दुहाई दे रही थी तो बहनें अपने भाई से लिपटकर रोये जा रही थीं. मृत मुरारी अपने तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था. मुरारी को छोड़कर सबकी शादी हो गयी है. मृतक के पिता महेश मिस्त्री कुछ सालों से पैरालाइज्ड हैं. इस बीच जवान बेटे की असामयिक मौत ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया है. इधर शव मिलने के बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम को स्थानीय लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें