आंधी से कई जगह टूटे पेड़, बिजली आपूर्ति रही बाधित

आंधी के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी से लोगों को हुई परेशानी, धूल से वाहन चलाने में आयी दिक्कत

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:09 PM

आरा. बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास जोर से आंधी आने के कारण जिले में काफी अफरातफरी का माहौल रहा. आंधी की स्थिति ऐसी थी कि चारों तरफ अंधेरा छा गया. कहीं, कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. लगभग आधा से अधिक समय तक यही स्थिति बनी रही.

आसमान में दिखाई दे रहा था धूल ही धूल : गर्मी में धरती के सूखने व धूल हो जाने के कारण आयी आंधी से पूरे वातावरण में धूल ही धूल दिखाई दे रहा था. लोगों का चलना मुश्किल हो रहा था. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

वाहन चलना हो गया मुश्किल :

आंधी एवं वातावरण में धूल की स्थिति ऐसी थी कि वाहन चालकों को भी वाहन चलाना मुश्किल हो गया. कई लोगों ने अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, ताकि किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो सके. वहीं बाइक चालक ने भी बाइक को खड़ी कर गंतव्य पर जाने के लिए आंधी के समाप्त होने का इंतजार करने लगे.

गर्मी के मौसम का पहला था ऐसा वातावरण :

वर्तमान गर्मी के मौसम का ऐसी आंधी आने वाली स्थिति पहली बार बनी थी. वर्तमान गर्मी के मौसम में इसके पहले इस तरह की आंधी नहीं आयी थी.

कई जगह टूट गये पेड़ व उजड़ गये करकट तथा झोंपड़ियां :

आंधी की तीव्रता इतनी थी कि कई जगह पेड़ टूट गये एवं लोगों के घर में लगे करकट उड़ गये. इतना ही नहीं कई गरीबों की झोंपड़ियां भी उजड़ गयीं. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस भयंकर आंधी में सभी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही थी. सड़कें हो गयी थीं सुनसान ,देर से पहुंचे लोग अपने कार्यालय व अन्य कार्य स्थल : आंधी के कारण नगर की सभी सड़क सुनसान हो गयी थीं. जिले की सड़कें भी सुनसान हो गयी थीं. बसों का चलना भी लगभग बंद हो गया था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, सरकारी कार्यालय में बैंकों में काम करनेवाले कर्मी देर से कार्यालय पहुंचे. कचहरी में भी अधिवक्ता देर से पहुंचे. मुवक्किल भी काफी देर से पहुंचे. इससे कामकाज पर विपरीत प्रभाव पड़ा.

बिजली आपूर्ति में आयी काफी बाधा

: आंधी के कारण कई जगह पेड़ टूट कर बिजली के तार पर गिर गये. इस कारण कई जगह बिजली के तार टूट गये. ऐसे में बिजली आपूर्ति में काफी बाधा आयी. लगभग दो घंटे बिजली गायब रही. आंधी बंद होने के बाद सभी जगह पर विद्युत कर्मियों ने पहुंचकर इसे ठीक किया. तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी.

समाहरणालय परिसर में टूटा पेड़ : आंधी के कारण कई जगह पेड़ टूटे. वहीं समाहरणालय में भी पेड़ टूट कर गिर गया. समाहरणालय के बाउंड्री से सटे बाहर में लगे पेड़ के टूटने के कारण जहां समाहरणालय का बाउंड्री भी क्षतिग्रस्त हुआ, वही समाहरणालय परिसर में आने-जाने में भी काफी परेशानी हुई. लोग दूसरा रास्ता पकड़ कर जा रहे थे. निष्क्रियता का आलम यह है कि सुबह 9:00 बजे पेड़ के टूटने के बाद भी संध्या 6:00 बजे तक पेड़ को वहां से नहीं हटाया गया था. इससे कर्मियों सहित अन्य लोगों को भी कर परेशानी झेलनी पड़ रही थी. सुबह 10:00 बजे के बाद फिर से गर्मी का बढ़ गया प्रकोप : सुबह 10:00 के बाद आंधी बंद होने पर फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. गर्मी अपने चरम पर हो गई इसके ताप को झेलना मुश्किल होने लगा.

बिना छाता एवं तौलिया के बाहर निकलने पर कई लोग हो जा रहे हैं बेहोश :

गर्मी का आलम यह है कि बिना छाता या सिर पर तौलिया लेकर बाहर निकलने पर गर्मी के प्रभाव से लोग बेहोश हो जा रहे हैं. पानी के अभाव में भी लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी में पानी लोगों के लिए सहारा बन गया है. हालांकि कई जगह पानी की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों से काफी कम संख्या में आरा पहुंच रहे हैं लोग :

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी कम संख्या में लोग आरा पहुंच रहे हैं. कचहरी तथा कार्यालयों में भी अपने काम को लेकर काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस भीषण गर्मी में निकलना मुश्किल हो रहा है. बचाव ही इसका उपाय है और कोई रास्ता नहीं है.

डॉक्टर की माने सलाह : डॉ मनोज कुमार रंजन ने बताया कि गर्मी में बहुत सावधान रहने की जरूरत है. अहले सुबह से 8:00 बजे तक तथा शाम 4:00 बजे के बाद ही घर से बाहर निकले. भरपूर मात्रा में पानी पिएं.शरीर को डी हाइड्रेट नहीं होने दे. बच्चों पर विशेष ध्यान रखें. बुजुर्गों पर भी विशेष ध्यान रखें .बाहर निकलते समय छाता या सिर पर तौलिया रखकर ही बाहर निकलें.

आज 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की है संभावना :

मौसम विभाग के अनुसार सात जून को जिले का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इससे लोगों को काफी परेशानी होगी. उसी दिन लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है. परिणाम को लेकर लोगों का उत्साह तापमान पर भारी पड़ने की संभावना है. सात जून से तापमान घटने की संभावना है. अगले 10 दिनों तक 31 से 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version