कोईलवर . पूर्व मध्य रेलवे ने 13225/26 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को विस्तारित करते हुए इसे आरा तक कर दिया है. यह ट्रेन तीन अक्तूबर से एक जनवरी तक आरा तक चलेगी और यहां से अपनी यात्रा शुरू और समाप्त करेगी. रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि आगामी पर्व-त्योहार में होने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर 13225/26 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को आरा तक विस्तारित कर चलाया जायेगा. तीन अक्तूबर से पहली जनवरी के बीच यह ट्रेन दानापुर से आरा के बीच 03303/04 के रूप में आरा-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के नाम नंबर से चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन दानापुर और आरा के बीच बिहटा और कुल्हड़िया में भी रुकेगी. इस ट्रेन के जयनगर से आरा पहुंचने का समय शाम के सात बज कर 40 मिनट होगा और आरा से जयनगर के लिए प्रस्थान करने का समय सुबह में पांच बजकर 40 मिनट निर्धारित किया गया है. जयनगर जाने के क्रम में यह ट्रेन कुल्हड़िया में सुबह पांच बजकर 52 मिनट पर और वापसी में शाम के सात बजकर 11 मिनट पर रुकेगी. फिलहाल इसे 90 फेरों के लिए ही विस्तारित किया गया है. आरा-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आरा तक विस्तारित होने और कुल्हड़िया में रुकने से क्षेत्र के निवासियों का उत्तर बिहार और नेपाल से सीधा संपर्क हो जायेगा. इस ट्रेन में 11 सामान्य श्रेणी के अलावा एक चेयर कार और एक एसी इकोनॉमी कोच लगेगा तथा इसका प्राथमिक रखरखाव आरा वाशिंग यार्ड के जिम्मे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है