बहादुर टोला में दिवंगत जवान विनोद और उनकी पत्नी का किया गया अंतिम संस्कार
अयोध्या से आते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डंपर से बस के टकराने पर चार लोगों की हुई थी मौत
पीरो.
अयोध्या से लौटने के क्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई सड़क दुर्घटना में मरे कातर पंचायत के बहादुर टोला निवासी असम राइफल्स के जवान विनोद सिंह और उनकी पत्नी संध्या देवी का मंगलवार को बहादुर टोला में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार के पूर्व यहां दानापुर से आये आर्मी के जवानों ने दिवंगत जवान विनोद सिंह को गॉड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद यहां मृत विनोद सिंह और उनकी पत्नी संध्या देवी को उनकी 16 वर्षीया पुत्री पूजा ने मुखाग्नि दी. इस दौरान यहां मौजूद लोगों की आंखें पूरी तरह नम हो गयीं. बता दें कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसमें विनोद सिंह का पुत्र संदीप कुमार भी अपने माता-पिता के साथ मौजूद था. उक्त घटना में विनोद सिंह और उनकी पत्नी की मौत हो गयी, जबकि उनका पुत्र संदीप बुरी तरह जख्मी हो गया है. फिलहाल संदीप अस्पताल में इलाजरत है. मंगलवार की सुबह विनोद सिंह और उनकी पत्नी संध्या देवी का शव बहादुर टोला पहुंचते ही यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग जुटना शुरू कर दिये थे. बहादुर टोला के अलावा आसपास के गांवों व कस्बाें से भी काफी संख्या में लोगों ने यहां पहुंचकर विनोद सिंह और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हम आखों से अंतिम विदाई दी गयी. बता दें कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अयोध्या से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक डंपर से टकरा गयी थी. इस घटना में बस पर सवार असम राइफल्स के जवान विनोद सिंह, उनकी पत्नी संध्या देवी, सास करथ (तरारी) निवासी कमला देवी और बस के चालक समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये थे. घटना की खबर मिलने के बाद से ही उक्त बस से अयोध्या गये लोगों के परिजनों में हाहाकार मच गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है