नगर निगम कर रहा है डीडीटी पाउडर का छिड़काव फोटो नंबर -4 – डीडीटी पाउडर का छिड़काव करते कर्मी.आरा. कोरोनावायरस से बचाव को लेकर नगर निगम द्वारा डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. इसके लिए निगम द्वारा 14 छोटी मशीनें खरीदी गयी हैं. नगर के सभी 45 वार्डों में एक दिन बीच करके छिड़काव करने की नीति पर निगम काम कर रहा है. इस दौरान मंगलवार को वार्ड नंबर 23 में छिड़काव किया गया, ताकि इससे नगरवासियों को सुविधा हो सके. मच्छरों का सफाया हो सके.
मलेरिया जैसे बुखार से लोग बचे रह सकें. छिड़काव कर्मी वार्ड सदस्य की देखरेख में गलियों व घरों में भी छिड़काव कर रहे हैं. इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है. इसके साथ ही कई वार्ड में भी वार्ड सदस्य के नेतृत्व में छिड़काव करने का सिलसिला जारी है, पर अभी भी पर्याप्त मात्रा में छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इससे कई मोहल्लों में लोगों को परेशानी भी हो रही है. कई लोगों ने बताया कि वार्ड सदस्यों द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है. वहीं, एक दिन बीच करके मोहल्लों में छिड़काव की बनायी गयी नीति पर सही ढंग से अमल नहीं किया जा रहा है.