खेत पटाने गये अधेड़ का शव कुएं से बरामद
परिजनों ने लगाया करेंट लगाकर हत्या करने का आरोप, इमादपुर थाना क्षेत्र के धोकरहा गांव की घटना
आरा-तरारी. प्रखंड के इमादपुर थाना क्षेत्र धोकरहा गांव में एक दिन पूर्व घर से खेत पटाने के लिए निकले किसान का शव बरामद हुआ है. उनका शव गांव में ही स्थित कुएं से बुधवार की शाम बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक इमादपुर थाना क्षेत्र के धोकरहा गांव निवासी स्व. अभिलाख सिंह के 50 वर्षीय पुत्र उमाकांत सिंह हैं एवं वह पेशे से किसान थे. इधर मृतक के भाई ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह गांव के एक युवक के साथ खेत पटाने के लिए बधार में निकले थे. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे और नहीं उनके साथ गये व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. बुधवार की सुबह परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच बुधवार की शाम स्थानीय ग्रामीण द्वारा सूचना मिली कि गांव के बधार में स्थित कुएं में एक शव पड़ा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनके भाई का शव कुएं में पड़ा हुआ है, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उनके शव को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम अस्पताल में करवायी. वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई ओम प्रकाश सिंह ने खेत पटाने के लिए जाने के क्रम में उनके साथ गये गांव के ही ढुनमुन नामक व्यक्ति पर करेंट लगाकर उन्हें मारने व मारकर उनके शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी रीना देवी व तीन पुत्री नम्रता राज, रागनी, सपना एवं एक पुत्र प्रीतम सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है