कोईलवर . कोईलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के बबुरबानी घाट के समीप एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी. शाम साढ़े तीन बजे के समीप स्थानीय लोगों ने संदिग्धावस्था में शव को देखकर इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन भागे दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को देखकर परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक की पहचान कोईलवर नगर के वार्ड 10 निवासी मो खुर्शीद राइन के 25 वर्षीय पुत्र मो राजा के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वार्ड 10 स्थित पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा. घटना को लेकर मृतक की मां शकीना बेगम ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. मां शकीना बेगम ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास वह घर से निकला था. अचानक साढ़े तीन बजे के करीब उसकी मौत की सूचना लोगों ने दी. मृतक के शरीर पर चोट और जले के निशान : परिजनों ने राजा की हत्या का आरोप लगाया है. मां शकीना बेगम ने बताया कि उसके शरीर पर चोट और जले का निशान था. पुलिस ने बताया कि सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे खून निकल रहा था. वहीं दोनों हाथों पर जले का निशान है. फिलहाल मामले में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद्र ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 10 के एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना मिली है. पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दो हेरोइंचियों पर संदेह : पिता मो खुर्शीद ने बताया कि एक सप्ताह पहले दो स्थानीय हेरोइंची उनके घर से गैस सिलेंडर चोरी कर के भाग रहे थे जिसे चोरी कर जाते हुए राजा ने पकड़ लिया था.पकड़ने के बाद राजा ने उन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस दोनों को थाना ले गयी थी. बाद में दोनों चोरों के स्थानीय होने के नाते थाना में बांड भरा समझौता करा छोड़ दिया गया था.दोनो सोमवार को भी दरवाजे पर आ धमके थे और राजा को देख लेने की धमकी देकर गए थे. परिजनों ने उसी को लेकर उसकी मारपीट कर हत्या की आशंका जतायी है.इधर पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान है, जिससे खून निकल रहा था, वहीं दोनों हाथ पर जले का निशान है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. घटना के बाद मां शकीना बेगम, बहन नरगिस, भाई मो सदाम और मो हसन का रो रोकर बुरा हाल है.मालूम हो कि मृतक तीन भाईयो में बड़ा था और अपनी मां के साथ आरा के एक निजी नर्सिंग होम में साफ-सफाई का काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है