32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आरा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मिला मजदूर का शव, ठंड लगने से मौत होने की जताई जा रही आशंका

Arrah News. आरा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में एक मजदूर का शव मिला है. मजदूर की मौत ठंड लगने से होने की की बात कही जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Arrah News. बिहार के भोजपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज स्थित लेबर रूम के समीप अचानक तबियत बिगड़ने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बनसोही थाना गांव के निवासी स्व.विशेश्वर राय का 34 वर्षीय पुत्र राजू राय है एवं पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के भतीजे राहुल कुमार राय ने बताया कि वह दस दिन पूर्व अपने गांव से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में लेबर का काम करने आया था.

अचानक तबियत बिगड़ने से मजदूर की मौत

बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण मजदूर की मौत हो गई. इसके बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों के द्वारा उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मजदूरों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजन एवं स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर परिजन उदंतनगर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतक के भतीजे राहुल कुमार राय ने किसी भी व्यक्ति पर कोई आशंका या कोई आरोप नहीं लगाया है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

ठंड लगने के कारण मौत होने की जताई जा रही है आशंका

पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक मजदूर की मौत ठंड लगने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. बताया जाता कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी भी विजांती देवी व दो पुत्री रौशनी कुमारी, रागिनी कुमारी एवं एक पुत्र पीयूष कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी विजांती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar Crime: गया के फुलसाथर में युवक की गला दबाकर हत्या, एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels