पंखे की कुंडी से लटका मिला महिला वार्ड सदस्य का शव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पंख के कुंडी से लटका एक महिला वार्ड सदस्य का शव बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 11:24 PM

आरा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पंख के कुंडी से लटका एक महिला वार्ड सदस्य का शव बरामद हुआ है. घटना को लेकर गांव में आसपास की इलाके में सनसनी पर मच गयी है. वहीं परिजन द्वारा अधेड़ महिला द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी सटन सिंह की 45 वर्षीया पत्नी सह अलीपुर पंचायत के वार्ड नौ की वर्तमान वार्ड सदस्य अमिता देवी हैं. इधर अलीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह ने बताया कि वह लगातार तीसरी बार अलीपुर पंचायत के वार्ड नौ से वार्ड सदस्य बनी थी. उन्होंने बताया कि वह छह बहन थी और उनके मायके में रहे संपत्ति व जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. दो महीने पूर्व उनके पिता ने खेत बेचा था. जिसका रकम करीब 35 लाख रुपये उनकी मां द्वारा अपने खाते में डलवा लिया गया था. जब इनके द्वारा उसे पैसे में से अपने हिस्से का पैसे की मांग की गयी तो उनकी मां के द्वारा देने से इनकार कर दिया गया. इसी बीच कुछ दिन पूर्व उनके पिता की मौत हो गयी. उन्हीं के श्राद्धकर्म को लेकर एक सप्ताह पूर्व वह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव अपने मायके में गयी थी. जहां उनकी मां एवं बहनों द्वारा उन्हें कहा जा रहा था कि तुम लिखित रूप से दे दो कि तुम्हें यहां की जमीन व किसी भी संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं चाहिए. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. अपने पिता के श्राद्धकर्म से गुरुवार की शाम का घर वापस लौटी थी. मायके मायके में हुई संपत्ति बाद जमीन के विवाद को लेकर डिप्रेशन में आकर उन्होंने शुक्रवार की सुबह पंख के कुंडी से लटक कर फांसी लगा आत्महत्या कर ली. जब उनकी बेटी व बेटे उन्हें कमरे में उठाने गये तो उन्होंने कोई आवाज नहीं दी. जिसके बाद जब उन्होंने खिड़कियों से झांककर देखा तो वह पंखे के कुंडी से लटक रही थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी परिवार अन्य सदस्यों के दी. जिसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उनके शव को नीचे उतारा. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका वार्ड सदस्य की मौत फांसी लगाने के कारण होना प्रतीत होता है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्री पूजा कुमारी,मनीषा कुमारी,तनु कुमारी व तीन पुत्र मंतोष सिंह, आकाश सिंह एवं छोटू कुमार है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version