आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव में शुक्रवार की देर शाम पंखे के कुंडी से लटका एक नवविवाहिता का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव में आसपास की इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं मृतका के परिजनों द्वारा सोने की चैन की मांग को लेकर उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी पंकज पासवान की 25 वर्षीया पत्नी अंशु कुमारी है. इधर मृतका के चाचा सोनू कुमार ने बताया कि रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कझाई गांव निवासी शंकर पासवान ने अपनी बेटी व उनकी भतीजी अंशु कुमारी की शादी चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी दिनेश कुमार के पुत्र पंकज पासवान से इसी वर्ष 23 अप्रैल को लेनदेन के साथ एवं पूरे हिंदू-रीति रिवाज के साथ की थी. शादी के एक सप्ताह बीत जाने के बाद से ही उसके पति व ससुराल वालो द्वारा सोने के चैन की मांग की जाने लगी. जिसको लेकर उसे पर तारीख भी किया जाता था और उसका पति हम लोगों से बात नहीं करता था. वह कहता था कि जब मुझे सोने का चैन मिलेगा तब मैं बात करूंगा. इसी बीच गुरुवार की रात उन्हें फोन से सूचना मिली की उनकी बेटी की मौत हो गयी है. सूचना पाकर परिजन फौरन उसके ससुराल नगरी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी हुई है. इसके बाद मृतक के परीजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय स्थान को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी ओर मृतका के चाचा विकास कुमार ने उसके पति एवं ससुराल वालों पर सोने की चैन की मांग को लेकर गले में फांसी लगाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. उधर मृतका के ससुर दिनेश कुमार ने बताया की शादी के बाद भी उनकी बहू अंशु कुमारी फोन से किसी अन्य लड़के से बातचीत करती थी. जिसको लेकर उन्होंने इसकी शिकायत उसके माता-पिता से भी की थी. जिसके बाद उसकी मां ने उसे डांट-फटकार लगाई थी और थप्पड़ भी मारा था. दस दिन पूर्व उसने बोला था कि मुझसे गलती हो गयी. अब मैं उससे कभी बात नहीं करूंगी. लेकिन गुरुवार को भी उसने उन्ही के मोबाइल से उक्त लड़के से बात की थी. उक्त लड़के का उनके पास फोटो और नंबर भी है. वही उन्होंने कहा कि उनकी बहू अंशु कुमारी द्वारा खुद से फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी है. उसके मायके वालों द्वारा उन लोगों लगाये गये सभी आरोप गलत और बेमुनियाद है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने दो भाई व बहन में बड़ी थी एवं अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी. उसका पति पंकज पासवान इसी वर्ष आइटीआइ का परीक्षा दिया था और नौकरी की तैयारी कर रहा था. उसके परिवार में मां उर्मिला देवी व दो भाई पीयूष कुमार एवं आयुष कुमार है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतका की मां उर्मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है