पंखे की कुंडी से लटका मिला छात्र का शव, आत्महत्या करने की आशंका

सिन्हा थाना क्षेत्र के कवल छपरा गांव में शनिवार की सुबह पंखे के कुंडी से लटकते छात्र का शव बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:09 PM

आरा.

सिन्हा थाना क्षेत्र के कवल छपरा गांव में शनिवार की सुबह पंखे के कुंडी से लटकते छात्र का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. वहीं परिजन द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार मृत छात्र सिन्हा थाना क्षेत्र के कवल छपरा गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार है एवं वह बीए पार्ट वन का छात्र था. इधर मृत छात्र के चचेरे भाई उदय शंकर ने बताया कि शनिवार की सुबह दूध लाने गया. दूध लाने के बाद वह घर वापस आया और छत पर अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर गले में रस्सी बांध पंखे के कुंडी से लटक कर आत्महत्या कर ली. लेकिन परिजनों ने उसे सोचा की बराबर कमरे का दरवाजा बंद कर घंटे पढ़ता था. जब परिजन उसे खाना खाने के लिए बुलाने उसके कमरे में गए और उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद परिजन ने उसके कमरे के दीवार में रहे हॉल से झांक कर देखा तो वह पंखे के कुंडी से लटका नजर आया. जिसके बाद परिजन द्वारा दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतर गया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. वहीं दूसरी ओर मृत छात्र के चचेरे भाई उदय शंकर ने उसके द्वारा गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है. हालांकि मृत छात्रा ने खुदकुशी क्यों की. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने एक भाई व एक बहन में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. मेरी छात्र के परिवार में मां रिंकू देवी एवं एक बड़ी बहन नीतू कुमारी है. मृत छात्र के पिता दुबई में स्थित ज्वेलरी शॉप में मैकेनिक का काम करते हैं. घटना ना के बाद मृत छात्र घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां रिंकू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version