बिहिया. बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया नदी से शनिवार को पुलिस ने एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार नदी में शव पड़े होने की ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की परन्तु मृतक की पहचान नहीं हो पायी. मृतक के शरीर पर टीशर्ट और जिंस थी तथा पानी में ज्यादा देर तक रहने से उसका शरीर अकड़ गया था. थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया है जिसे पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान हेतु 72 घंटों तक सदर अस्पताल में शव गृह में रखा जायेगा. पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है.
पीरो में आयोजित रोजगार मेले में 210 युवाओं का चयन : पीरो.
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पीरो प्रखंड में आयोजित रोजगार सह परामर्श मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 210 युवाओं का चयन रोजगार के लिए किया गया. शनिवार को स्थानीय शहीद भवन में आयोजित रोजगार सह परामर्श मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम, उप प्रमुख अरुण कुमार सिंह, जीविका के प्रखंड प्रबंधक दीपक प्रकाश व रंजन कुमार प्रशिक्षण अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें उचित मार्गदर्शन देना है. रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंची थी, जिनके चेहरों पर उत्साह और आशा की झलक साफ दिखाई दे रही थी. इस दौरान जीविका दीदियों ने स्वागत-गान प्रस्तुत कर माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया. आगत का उपहार स्वरूप पौधा देकर स्वागत अतिथियों किया गया. रोजगार मेले में अरविंद लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर, होप केयर सर्विस, कैप्सटन लिमिटेड, इएफओएस, निर्मला एजेंसी, मनी ट्री, नालंदा एजुकेशन सोसाइटी सहित कई अन्य कंपनियां शामिल हुई. रोजगार मेले में कुल 812 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमें 210 युवाओं का अंतिम रूप से रोजगार के लिए चयन किया गया. मौके पर में एलएचएस अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक विष्णु कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है