आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव स्थित बस स्टैंड के समीप गुरुवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दंपती सहित दो पुत्रियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एक पुत्री की मौत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. जबकि माता, पिता व बड़ी बहन गंभीर रूप से जख्मी है. हादसे के बाद डायल 112 की पुलिस वैन ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी चंदन कुमार शर्मा को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया. वहीं मृतका की जख्मी माता एवं एक बहन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के मुरार थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी चंदन कुमार शर्मा अपनी पत्नी और दो पुत्रियों के साथ बाइक पर सवार होकर नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में अपने किराये के मकान पर आ रहे थे, तभी वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में किराये का मकान लेकर रहते हैं. इधर जख्मी चंदन कुमार शर्मा के दुकानदार अंशु कुमार ने बताया कि वह उनके दुकान पर ही काम करता है. वह अपनी पत्नी सीता देवी व दो पुत्रियों परिधि एवं मान्या कुमारी के साथ बाइक से अपने गांव बंजरिया से आरा शहर के गोढ़ना रोड अपने घर पर आ रहे थे. उसी बीच करवा गांव स्थित बस स्टैंड के समीप पीछे से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उनकी छोटी पुत्री मान्या कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि जख्मी चंदन कुमार शर्मा को प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वही, जख्मी उनकी पत्नी सीता देवी एवं बड़ी पुत्री परिधि कुमारी का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद परिजन शव को वापस घर ले गये. बताया जाता है की बच्ची अपने दो बहनों में छोटी थी. इस घटना के बाद मां सीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है